Entertainment

Satish Kaushik:आंखें नम कर देगी सतीश कौशिक के नाम बेटी वंशिका की आखिरी चिट्ठी, अनुपम खेर ने साझा की पोस्ट – Satish Kaushik Daughter Vanshika Reads Out An Emotional Letter At An Event Anupam Kher Shared Video

फिल्म निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं हैं। नौ मार्च को दिल का दौरा पड़ने से एक्टर का निधन हो गया। मगर, अपने चाहने वालों की यादों में वह आज भी जिंदा हैं। सतीश कौशिक यारों के यार थे। उन्होंने बहुत कीमती दोस्त कमाए, जिनमें अनपुम खेर और अनिल कपूर जैसे स्टार्स भी शामिल हैं। सतीश कौशिक के दोस्तों ने 13 अप्रैल को उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर एक इवेंट का आयोजन किया, जिसमें सभी ने अपनी-अपनी तरह से सतीश कौशिक को याद किया। इवेंट के आखिर में सतीश कौशिक की बेटी वंशिका ने पिता के नाम लिखी चिट्ठी पढ़ी। इसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों का दिल भारी हो गया।



अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वंशिका वह चिट्ठी पढ़ती नजर आ रही हैं। सतीश कौशिक ने कैप्शन के जरिए यह जानकारी दी है कि वंशिका ने सतीश कौशिक के निधन के बाद यह चिट्ठी लिखी थी। अनुपम खेर ने लिखा है, ‘मेरे दोस्त सतीश कौशिक की मृत्यु पर सतीश की 11साल की बेटी वंशिका ने एक चिट्ठी बंद लिफाफे में मुझे दी। ये कहकर कि प्लीज इसे बिना खोले पापा की चिता पर रख देना, जो मैंने किया। पर मैंने उससे चिट्ठी की फोटो लेने के लिए भी कहा। कल जब हमने सतीश का 67वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया तो तमाम लोगों ने सतीश कौशिक के बारे में बातें साझा कीं। लेकिन, जब वंशिका ने अपने पापा को लिखी वह चिट्ठी पढ़ी तो हर कोई भावुक हो उठा। इस चिट्ठी को सुनकर आपका दिल भी टूट जाएगा। 

Chhipkali Review: यशपाल शर्मा के कंधे पर टिकी ‘छिपकली’, लीक से इतर कथा पर चौंकाने वाली फिल्म बनाने की कोशिश


इवेंट के दौरान सतीश कौशिक की बेटी वंशिका ने पिता को लिखा आखिरी लेटर पढ़ा। अनुपम खेर के साथ स्टेज पर खड़ी वंशिका ने लेटर पढ़ते हुए कहा,’हैलो पापा.. मुझे पता है कि आप अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि मैं आपके लिए हमेशा रहूंगी। आपके सारे दोस्तों ने मुझे मजबूत रहना सिखाया है, लेकिन मैं आपके बिना नहीं रह सकती… आपकी बहुत याद आती है पापा। अगर मुझे पता होता कि ये होने वाला है, मैं आपके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने के लिए स्कूल नहीं जाती। काश मैं आपको एक बार गले लगा पाती।’


वंशिका ने आगे कहा, लेकिन अब आप कहीं चले गए हैं। आप हमेशा दिल में रहेंगे, काश कि कोई चमत्कार ही हो जाता, जैसा कि अक्सर फिल्मों में दिखाते हैं और आप जिंदा हो जाते। मुझे नहीं पता कि अब जब होमवर्क पूरा नहीं करने पर मां मुझे डांटेंगी तो मैं क्या करूंगी। अब स्कूल जाने का भी मन नहीं करता है कि जो दोस्त मेरा मजाक उड़ाते हैं, उन्हें कैसे जवाब दूंगी। हर वक्त आपकी याद आती है। मैंने आपके लिए पूजा भी की है, क्योंकि मैं चाहती हूं कि आप स्वर्ग में जाएं और खुश रहें। वहां बड़े से बंगले में रहें और फरारी, बड़ी गाड़ियां चलाएं। लजीज खाना खाएं।’

Celine Dion: ‘लव अगेन’ से सेलीन डायोन ने किया कमबैक, प्रियंका चोपड़ा को लेकर कही यह बड़ी बात


वंशिका ने आगे कहा, ‘कोई बात नहीं, हम 90 साल बाद मिलेंगे। प्लीज दोबारा जन्म मत लीजिएगा। हम वहीं मिलेंगे, प्लीज मुझे याद रखिएगा। मैं आपको हमेशा याद रखूंगी पापा। जब भी आंखें बंद करती हूं और अपने दिल को छूती हूं, तो आप नजर आते हैं। मुझे सही दिशा दें, ताकि मैं आगे बढ़ सकूं। आप मेरी जिंदगी में हमेशा रहेंगे। आई लव यू… मुझे दुनिया के सबसे बेस्ट पापा मिले थे।’

Mc Stan: सानिया मिर्जा ने एमसी स्टेन को गिफ्ट किए लाखों के जूते, कीमत जान उड़ जाएंगे होश


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button