Entertainment

Saroj Khan Biopic:हंसल मेहता के हाथ में गई सरोज खान की बायोपिक की निर्देशन की कमान, स्क्रिप्ट पर काम हुआ तेज – Saroj Khan Biopic Hansal Mehta Direct Choreographer Film Which Will Show Her Contribution To Dance In Industry

Saroj Khan Biopic Hansal Mehta Direct Choreographer film which will show Her Contribution To Dance in industry

सरोज खान, हंसल मेहता
– फोटो : social media

विस्तार


बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने हुनर के दम पर ‘मास्टर जी’ का दर्जा पाने वाली कोरियोग्राफर सरोज खान को आज भी लोग बड़े अदब से याद करते हैं। उन्होंने अपने समय में एक से एक हिट गाने को कोरियोग्राफ किया था और ज्यादा सभी अभिनेत्रियों को अपनी उंगलियों पर नचाया था। माधुरी से लेकर कटरीना कैफ तक को अपने इशारों पर नचाने वाली सरोज खान का 3 जुलाई 2020 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनके निधन से बॉलीवुड को जो क्षति पहुंचीं थी वह आज भी भर नहीं पाई। लेकिन उनके द्वारा किए गए कारनामों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए सरोज खान की बायोपिक बनाई जा रही है। इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 

हंसल मेहता के हाथ में होगी निर्देशन की कमान

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान की बायोपिक पर फिलहाल काम चल रहा है और इसका निर्माण भूषण कुमार करेंगे। 3 जुलाई, 2020 को 71 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया था। जहां फिल्म के एलान के बाद से दर्शक इसकी हर अपडेट पर नजर गड़ाए बैठे हैं, वहीं अब हमारे पास ऐसे ही लोगों के लिए इससे जुड़ी एक खबर है। दरअसल, एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सरोज खान की बायोपिक का निर्देशन हंसल मेहता करेंगे।

Welcome To The Jungle:  ‘वेलकम टू द जंगल’ के निर्माता को फेडरेशन का नया नोटिस, अक्षय से भी काम न करने की अपील

स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम

रिपोर्ट के अनुसार, कोरियोग्राफर की बायोपिक की स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है। टीम कहानी को एपिसोड्स के प्रारूप में सामने लाएगी। इंडस्ट्री में उनका सफर दुनिया भर के लाखों डांसर्स के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है और हंसल मेहता इस पर गहन शोध करने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म से जुड़े सूत्र ने दावा किया है कि, बायोपिक की शूटिंग 2024 में शुरू होगी। इसका उद्देश्य डांस के क्षेत्र में सरोज खान के योगदान को श्रद्धांजलि देना है। जहां दुनिया उनके द्वारा डिजाइन किए गए कदमों पर नाचती है, वहीं बहुत कम लोग जानते हैं कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सरोज खान को कितनी मेहनत करनी पड़ी थी।’

Rajinikanth: मलेशियाई पीएम अनवर इब्राहिम से मिले रजनीकांत, मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

भूषण कुमार करेंगे निर्माण

आपको बता दें, साल 2021 में सरोज खान की पहली पुण्यतिथि पर, भूषण कुमार ने फिल्म की घोषणा की थी। इतना ही नहीं उन्होंने इस एलान के साथ बताया था कि उन्होंने सरोज खान के परिवार से बायोपिक के अधिकार भी हासिल कर लिए हैं। सरोज खान ने आखिरी बार ‘कलंक’ में माधुरी दीक्षित के साथ काम किया था। उन्होंने 3,500 से अधिक गानों को कोरियोग्राफ किया है, जिनमें एक दो तीन (तेजाब), धक धक करने लगा (बेटा), डोला रे डोला (देवदास), और ये इश्क हाए (जब वी मेट) शामिल हैं।

Aquaman 2 Teaser: ‘एक्वामैन 2’ का जबर्दस्त टीजर रिलीज, जेसन मोमोआ सुपरहीरो बन फिर करेंगे अपने राज्य की रक्षा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button