Sara Ali Khan:स्विमिंग पूल में सारा अली खान के साथ कौन था शख्स? तस्वीर से सुर्खियों में आईं अभिनेत्री – Sara Ali Khan With Jehan Handa In Swimming Pool See Viral Photo Here
सारा अली खान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सारा अली खान एक्टिंग के अलावा छुट्टियां मनाने की भी काफी शौकीन हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की घूमने-फिरने की बहुत सी तस्वीरें मौजूद हैं। हाल में वह अपने दोस्तों और मां के साथ वेकेशन का लुत्फ उठाती नजर आईं। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने अपनी बहुत सी तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन उनमें से एक फोटो पर लोगों का ध्यान केंद्रित हो गया। देखते ही देखते लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठने लगे।
यह भी पढ़ें- The Kerala Story Review: 30 हजार तो क्या अगर ये एक लड़की की भी कहानी है, तो इसे कहना और देखना बहुत जरूरी है
कौन था सारा के साथ दिख रहा शख्स
दरअसल, शेयर किए गए कई फोटो में से एक में सारा अली खान स्विमिंग पूल में एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो के सामने आने के बाद लोग इस सोच में पड़ गए कि अभिनेत्री के साथ दिख रहा यह लड़का आखिर कौन है। जानकारी के लिए बता दें कि पूल में सारा के साथ नजर आ रहा शख्स अभिनेत्री के राइटर दोस्त जेहन हांडा हैं। तस्वीर में दोनों किसी विषय पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। एक दूसरे फोटो में एक्ट्रेस अकेली ही पूल में नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Virupaksha: साउथ में धूम के बाद साई की अब हिंदी धमक, बोले, मां के आशीर्वाद ने मुझे फिर से प्रशंसकों से मिलाया
इस फिल्म में नजर आएंगी सारा
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में सारा फिल्म गैसलाइट में नजर आई थीं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ विक्रांत मेसी और चित्रांगदा सिंह भी नजर आई थीं। लोगों को सारा की एक्टिंग काफी पसंद आई थी। इस फिल्म के बाद वह जल्द ही ऐ वतन मेरे वतन नाम की फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म में वह स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में दिखेंगी।