टीवीएफ की सुपरहिट वेब सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’को लोगों ने काफी पसंद किया था। सीरीज के सभी किरदार सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी की तैयारी करने वालों छात्रों पर बनी इस सीरीज से युवा काफी प्रभावित हुए थे। सीरीज में संदीप भईया के किरदार ने लोगों के दिल में एक अलग जगह बना ली है।
‘एस्पिरेंट्स’में एक्टर सनी हिंदुजा ने संदीप भईया का किरदार निभाया था। अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेता ने खूब नाम कमाया था। वहीं, अब संदीप भईया के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, अब संदीप भईया की जिंदगी पर एक वेब सीरीज बनने जा रही है। 26 जून को टीवीएफ ने सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
ट्रेलर में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तैयारी कर रहे युवाओं की जिंदगी पर के बारे में बताया गया है। अपनी दमदार स्टोरी लाइन की वजह से सीरीज एक बार फिर चर्चा में है। बता दें कि 30 जून को इस सीरीज को टीवीएफ के अकाउंट पर रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर के सामने आने के बाद से फैंस इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
टीवीएफ की सुपरहिट सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ साल 2021 में आई थी। इस सीरीज में नवीन कस्तूरिया, शिवांकित सिंह परिहार और अभिलाश थपलियाल मुख्य किरदार में नजर आए थे। वहीं, सनी हुंदुजा ने भी संदीप भईया नाम का किरदार निभाया था।
सनी हिंदुजा ने हाल ही में अपनी अपकमिंग सीरीज ‘संदीप भईया’ को लेकर बात की थी।
Captain Miller: धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ पर आया बड़ा अपडेट, तीन पार्ट में बनेंगी फिल्म!
उन्होंने बताया, ‘मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मेरे द्वारा निभाया गया किरदार संदीप भईया को लोगों का इतना प्यार मिला है. मैं सीरीज के मेकर्स का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने एक बेहतरीन कहानी तैयार कर कुछ नया करने का प्रयास किया है. मैं लोगों के फीडबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’सीरीज 30 जून को रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut: कंगना रणौत समझाएंगी ‘इमरजेंसी’ लगने की असली वजह, इंदिरा गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान