Sameer Wankhede:समीर का दावा, बॉलीवुड सितारे बन रहे रेव पार्टियों के ब्रांड एंबेसेडर, बढ़ा रहे ड्रग्स व्यापार – Sameer Wankhede Whatsapp Chat Reveals Bollywood Becoming Source To Expand Drugs Racket
समीर वानखेड़े
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े व्हाट्सएप चैट सामने आई हैं। जिसके जरिए उन्होंने दावा किया है कि बॉलीवुड ड्रग्स के दलदल में फंसता जा रहा है। ये इंडस्ट्री तेजी से ड्रग्स व्यापार को फैलने में मदद कर रही है। दरअसल, आर्यन खान ड्रग मामले में सीबीआई द्वारा तलब करने के बाद समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में रिट पिटिशन दायर कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिट पिटिशन में समीर वानखेड़े ने दावा किया कि उन्होंने कार्डेलिया क्रूज में छापेमारी के दौरान पल-पल की खबर अपने एनसीबी के बॉस तत्कालीन डिप्टी डायरेक्टर ज्ञानेश्वर सिंह को दी थी। उन्हीं ज्ञानेश्वर सिंह ने अपनी विजिलेंस रिपोर्ट में समीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। समीर वानखेड़े ने कोर्ट से अपील की है कि ज्ञानेश्वर सिंह से क्रॉस एग्जामिनेशन किया जाए।
समीर वानखेड़े और ज्ञानेश्वर सिंह के साथ उस समय वाट्सअप पर हुई बातचीत सामने आई है। समीर वानखेड़े का दावा है कि आर्यन खान के लिए 27 लाख के फ्री टिकट बांटे गए थे। इतना ही नहीं उन्हें रेव पार्टी के प्रमोशन का ऑफर दिया गया था। ये फ्री वीवीआईपी टिकट्स उन्हें अपने दोस्तों को बांटने के लिए दिए गए थे। वानखेड़े ने यह भी दावा किया कि ड्रग्स कारोबार को फैलाने में बॉलीवुड का बड़ा हाथ है। बॉलीवुड सेलिब्रिटी इस व्यापार को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। ग्राहकों को जमा करने में और ड्रग्स की सेल बढ़ाने में और रेव पार्टियों के ब्रांड एंबेसेडर बनकर बॉलीवुड सितारे ड्रग्स के दलदल में लोगों को धकेल रहे हैं।
समीर वानखेड़े ने यह भी दावा किया कि आर्यन खान पूरी तरह से इन पार्टियों की गतिविधियों में शामिल थे। उनकी इजाजत के बगैर कोई उनके नाम का इस्तेमाल ड्रग्स और रेव पार्टियों के लिए नहीं कर सकता है। बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इन गतिविधियों में शामिल हैं। वे रेव पार्टियों का आयोजन करते हैं और वहां फ्री में ड्रग्स दिए जाते हैं। काफी संख्या में वहां सेलिब्रिटी पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘नेशनल जीजू’ कहे जाने पर निक जोनस ने जताई खुशी, कहा- यह सुनना काफी अच्छा लगता है