Sambalpur Violence:संबलपुर हिंसा की कराई जाए एनआईए जांच, ओडिशा भाजपा ने लिखा गृहमंत्री शाह को पत्र – Odisha Bjp Writes To Amit Shah Seeks Nia Probe Into Sambalpur Violence
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
– फोटो : एएनआई
विस्तार
भाजपा की ओडिशा राज्य इकाई ने संबलपुर हिंसा की एनआईए से जांच कराने की मांग की है। इस संबंध में राज्य भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है। शनिवार को गृहमंत्री को लिए गए इस पत्र में भाजपा नेताओं ने हनुमान जयंती समारोह के दौरान संबलपुर में हुई हिंसा की जांच एनआईए से कराने का आग्रह किया है। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने इस बारे में जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल और पार्टी के कई सांसदों और विधायकों ने गृहमंत्री को लिखे गए पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें उन्होंने केंद्र से राज्य सरकार को “संबलपुर में कानून व्यवस्था बहाल करने” और पश्चिमी ओडिशा में सांप्रदायिक सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय करने का निर्देश देने का आग्रह किया है।
साथ ही इसमें हिंसा की निंदा करते हुए पार्टी नेताओं ने घटना के पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए एनआईए द्वारा निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।