Samantha:’सबसे लंबे और चुनौतीपूर्ण रहे छह महीने..’ बीमारी के दिनों को याद कर फिर छलका सामंथा का दर्द – Samantha Ruth Prabhu Talks About The Longest And Hardest Six Months Of Her Life Myositis In Her Cryptic Post
सामंथा रुथ प्रभु
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभिनेत्री इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ और फिल्म ‘कुशी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अभिनेत्री को लेकर खबर आ रही हैं कि वह अभिनय से एक साल का ब्रेक लेने जा रही हैं। सामंथा इसके बाद से ही चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच अब अभिनेत्री ने ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक क्रप्टिक नोट साझा किया है, जिसे देख फैंस चौंक गए हैं। इस नोट में अभिनेत्री ने अपने कठिन दिनों को याद किया है।
क्या बोलीं सामंथा?
सामंथा रुथ प्रभु को ‘मायोसिटिस’ नामक एक ऑटोइम्यून बीमारी का पता चले हुए एक साल से ज्यादा समय हो गया है। अब वह फिल्मों से एक साल का ब्रेक लेंगी और इलाज के लिए अमेरिका चली जाएंगी। इस बीच, सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया जिसने उनके प्रशंसकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी सेल्फी साझा करते हुए लिखा, ‘यह सबसे लंबे और सबसे कठिन छह महीने रहे… मैंने इसे खत्म कर ही लिया।’
एक्टिंग से ब्रेक लेंगी सामंथा!
इससे पहले आज सामंथा को मुंबई एयरपोर्ट पर सफेद टी-शर्ट और डेनिम जींस पहने देखा गया था। इस दौरान अभिनेत्री ने अपना चेहरा मास्क और कैप से छिपा रखा था। सामंथा रुथ प्रभु मुंबई, विजय देवरकोंडा के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘कुशी’ की शूटिंग पूरी करने के बाद आई हैं। एक सूत्र के मुताबिक, सामंथा अपने एक्टिंग कमिटमेंट्स पूरे करने के बाद से एक साल का ब्रेक लेने की योजना बना रही हैं। इस दौरान वह किसी भी नई तेलुगू या बॉलीवुड फिल्म को साइन नहीं करेंगी और सिर्फ अपने स्वास्थय पर ध्यान देंगी।
इन फिल्मों में नजर आएंगी सामंथा
सामंथा रुथ प्रभु के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘शाकुंतलम’ में देखा गया था। यह अभिनेत्री की पहली पैन इंडिया फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में विफल रही। जल्द ही एक्ट्रेस वरुण धवन संग वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ में एक्शन अवतार में नजर आएंगी। इसके साथ ही सामंथा रुथ प्रभु को विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘कुशी’ में रोमांस करते हुए भी देखा जाएगा।
Mrunal Thakur: ‘सीता रामम’ के बाद मृणाल ने बढ़ा दी अपनी फीस? जानें क्या है पूरा मामला