Entertainment

Sam Bahadur:भारतीय सेना के सदस्यों के साथ की गई ‘सैम बहादुर’ की शूटिंग, फिल्म के लिए इसलिए उठाया गया यह कदम – Sam Bahadur Vicky Kaushal Shot Film Scenes With Real Indian Army Soilders For His Upcoming Movie Know Detail

Sam Bahadur Vicky Kaushal Shot Film scenes With Real Indian Army Soilders For his upcoming movie know detail

सैम बहादुर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जोश भरने वाले विक्की कौशल जल्द ही एक बार फिर पर्दे पर आर्मी यूनिफॉर्म पहने नजर आएंगे। अभिनेता मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ से दर्शकों के दिलों में फिर एक बार वही जोश भरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इसको लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विक्की कौशल ने फिल्म की शूटिंग आर्मी के असली जवानों के साथ की है।   

जूनियर आर्टिस्ट के साथ नहीं हुई फिल्म की शूटिंग

साल 1971 के दौरान भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म में विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते नजर आएंगे। जिस दिन से फिल्म का एलान हुआ था उसी दिन से दर्शक इसका इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर आज कुछ ऐसा सामने आया है, जो सभी में फिल्म का बज बढ़ा देगा। दरअसल, रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में विक्की कौशल ने शूटिंग जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ नहीं बल्कि डिफेंस फोर्स में काम करने वाले और रक्षा बल के लोगों के साथ की है।

Kajol: दुर्गा पूजा उत्सव में हिस्सा लेने पुहंचीं काजोल, नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन पंडाल में की आराधना

फिल्म को प्रामाणिक रखना चाहती थीं मेघना 

रिपोर्ट में इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया गया है। दरअसल, ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि मेघना फिल्म की छोटी-छोटी बारीकियों पर ध्यान देना चाहती थीं और बायोपिक में चीजों को प्रामाणिक रखना चाहती थीं। वह किसी भी तरह की गलती की गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहती थीं। 

Sushmita Sen: काम करने की आजादी देते हैं राम माधवानी, सुष्मिता ने आर्या 3 के निर्देशक की तारीफ में पढ़े कसीदे

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

‘सैम बहादुर’ की बात करें तो फिल्म में विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म की कहानी भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। सैम मानेकशॉ ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना को जीत दिलाई थी, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का निर्माण हुआ। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 

Tiger Shroff: बिग बी जैसे बनना चाहते हैं टाइगर श्रॉफ, अमिताभ बच्चन संग काम करने पर अभिनेता ने दी प्रतिक्रिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button