Entertainment
Salman Khan :’पठान जवान बन गया’ शाहरुख से प्रभावित हुए सलमान, शेयर किया फिल्म का प्रीव्यू – Salman Khan Is Impressed With Shahrukh Khan Starer Jawan Trailer Shared Film Prevue On His Instagram
शाहरुख खान,सलमान खान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘पठान’ की सफलता के बाद किंग खान के फैंस उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। फिल्म डायरेक्टर एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख के अलावा साउथ की हसीना नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति और प्रियामणि भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा जवान में पठान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में नजर आने वाली हैं।