Entertainment
Salman Khan:सीएम शिंदे के साथ बप्पा के दर्शन करने पहुंचे सलमान खान, तस्वीरें हो रहीं तेजी से वायरल – Tiger 3 Actor Salman Khan Reached Arpita House With Maharashtra Cm Eknath Shinde For Ganpati Darshan
सलमान खान, एकनाथ शिंदे
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड में गणेश चतुर्थी बडे़ धूमधाम से मनाई जाती है। आयुष शर्मा और अर्पिता खान भी अपने घर इस त्योहार को पूरी आस्था से मनाते हैं। यह जोड़ा हर साल उत्साह और उमंग के साथ गणपति बप्पा की स्थापना करता है। बुधवार (20 सितंबर) को सलमान खान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ इस समारोह में शामिल होने के लिए अर्पिता के घर पहुंचे।