Entertainment

Salman Khan:सलमान खान नहीं कर रहे ‘प्रेम की शादी’ नाम की कोई फिल्म, सूरज बड़जात्या संग हाथ मिलाने का जानें सच – Salman Khan Not Working On Sooraj Barjatya Film Prem Ki Shaadi He Is Still Looking For Good Script

Salman Khan not working on Sooraj Barjatya film Prem Ki Shaadi he is still looking for good script

सलमान खान-सूरज बड़जात्या
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


सलमान खान की पिछली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ बड़े पर्दे पर फ्लॉप रही। वहीं, एक्टर इन दिनों अपनी ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इतना ही नहीं दबंग को लेकर बीते दिन एक खबर आई कि उन्होंने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए सूरज बड़जात्या संग हाथ मिलाया है। सलमान ने 24 वर्ष पहले सूरज की ही फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। बीते दिन जानकारी यह आई कि सलमान, सूरज के साथ फिल्म ‘प्रेम की शादी’ पर काम कर रहे हैं। हालांकि, इन खबरों पर आई ताजा रिपोर्ट भाईजान के फैंस का दिल तोड़ सकती है। 

‘प्रेम की शादी’ नाम की कोई फिल्म नहीं

सलमान खान इस वक्त अपने करियर के एक अलग मुकाम पर हैं, और उनका मानना है कि इस दौर में सूरज बड़जात्या ही उनकी मदद कर सकते हैं। सलमान के एक करीबी दोस्त के अनुसार, ‘सूरज और सलमान लगातार एक संभावित प्रोजेक्ट पर बात कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें अभी तक ऐसा कोई विचार नहीं मिला है, जो उन दोनों को पसंद हो। प्रेम की शादी वाली खबर सलमान के सिंगल स्टेटस पर किया गया किसी का घटिया मजाक है।

Raghubir Yadav: रघुबीर यादव ने सिखाया जिंदगी जीने का फलसफा, बोले- जीवन में संघर्ष जैसी कोई चीज नहीं

बेहतर स्क्रिप्ट की तलाश में सलमान खान

हिंदी सिनेमा और दर्शकों की बदलती पसंद को ध्यान में रखते हुए सलमान खान इन दिनों एक अनूठी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं, जो उन्होंने पहले नहीं की है। वह सामान्य एक्शन या ड्रामा फिल्मों के बजाय व्यक्तिगत रूप से अपने लिए कुछ सार्थक और प्रासंगिक चाहते हैं। दिलचस्प बात यह है कि सलमान अपने करियर में अपने हितों को प्राथमिकता देने से दूर हो गए हैं, उन्होंने सफलता और असफलता दोनों का अनुभव किया है, और अब वह केवल अपने परिवार और दोस्तों के लिए फिल्में नहीं करना चाहते हैं।

Adah Sharma: ‘द केरल स्टोरी’ के खिलाफ दिए नसीरुद्दीन-कमल हासन के बयान पर अदा ने दी प्रतिक्रिया, कही यह बड़ी बात

सलमान खान का वर्कफ्रंट

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें जल्द ही फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा जाएगा। इस मूवी में एक्टर के अपोजिट कटरीना कैफ होंगी। इसके बाद वह वर्ष 2024 में ‘टाइगर वर्सेज पठान’ पर काम शुरू करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले सलमान कुछ और कहानियों पर भी काम करेंगे। जानकारी के अनुसार सलमान, सूरज बड़जात्या और करण जौहर के साथ कुछ स्टोरी आइडिया साझा कर रहे हैं। हालांकि, यह बातचीत कितनी रंग लाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button