बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों लगातार अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। रविवार को वह टीम के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे और जमकर ठहाके लगाए। कपिल शर्मा के साथ सलमान खान और टीम ने खूब मस्ती की। इस दौरान सेलेब्स के कई राज से भी पर्दा उठा। इसी कड़ी में सलमान ने अपने बचपन का किस्सा सुनाते हुए बताया कि उन्हें मार खानी पड़ती थी।
सलमान खान ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के मंच पर अपनी फिल्म के गाने पर लूंगी डांस भी किया और अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने भी अभिनेता का साथ दिया। शो में सलमान और पूजा के अलावा शहनाज गिल, पलक तिवारी, विनाली भटनागर, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और जस्सी गिल भी पहुंचे थे और सबने फिल्म के सेट पर की गई अपनी मस्ती के किस्से सुनाए और फैंस का मनोरंजन किया।
इस दौरान कपिल शर्मा ने शहनाज और राघव के अफेयर की खबरों को लेकर भी चुटकी ली। फिर शहनाज के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने उन सोशल मीडिया यूजर्स को लताड़ा, जो अभिनेत्री को ‘सिडनाज’ कहते हैं। सलमान ने फैंस को सलाह दी कि अब वे ‘सिडनाज’ कहना छोड़ दें। अब सिद्धार्थ इस दुनिया में नहीं हैं, जहां भी वह होंगे, खुद चाहेंगे कि शहनाज की जिंदगी में कोई और आए। यह जिंदगी भर कुंवारी रहेंगी क्या? आप लोग ‘सिडनाज’ कहना छोड़िए और इन्हें मूवऑन करने दीजिए।
Manoj Bajpayee: फ्री की शराब पीकर बेहोश हो गए थे मनोज बाजपेयी, अभिनेता ने साझा किया दिलचस्प किस्सा