Entertainment

Salman Khan:बचपन में अपनी इस हरकत पर खूब मार खाते थे सलमान खान, अभिनेता ने सुनाया मजेदार किस्सा – Salman Khan Kkbkkj Fame Revealed He Was Beaten By Gardener For Plucking Fruits From Trees To Eat In Childhood

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों लगातार अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। रविवार को वह टीम के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे और जमकर ठहाके लगाए। कपिल शर्मा के साथ सलमान खान और टीम ने खूब मस्ती की। इस दौरान सेलेब्स के कई राज से भी पर्दा उठा। इसी कड़ी में सलमान ने अपने बचपन का किस्सा सुनाते हुए बताया कि उन्हें मार खानी पड़ती थी।




सलमान खान ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के मंच पर अपनी फिल्म के गाने पर लूंगी डांस भी किया और अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने भी अभिनेता का साथ दिया। शो में सलमान और पूजा के अलावा शहनाज गिल, पलक तिवारी, विनाली भटनागर, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और जस्सी गिल भी पहुंचे थे और सबने फिल्म के सेट पर की गई अपनी मस्ती के किस्से सुनाए और फैंस का मनोरंजन किया।

 

Shyam Rangila: पीएम मोदी की नकल करना श्याम रंगीला को पड़ा भारी, वन विभाग ने भेजा नोटिस


इस दौरान कपिल शर्मा ने शहनाज और राघव के अफेयर की खबरों को लेकर भी चुटकी ली। फिर शहनाज के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने उन सोशल मीडिया यूजर्स को लताड़ा, जो अभिनेत्री को ‘सिडनाज’ कहते हैं। सलमान ने फैंस को सलाह दी कि अब वे ‘सिडनाज’ कहना छोड़ दें। अब सिद्धार्थ इस दुनिया में नहीं हैं, जहां भी वह होंगे, खुद चाहेंगे कि शहनाज की जिंदगी में कोई और आए। यह जिंदगी भर कुंवारी रहेंगी क्या? आप लोग ‘सिडनाज’ कहना छोड़िए और इन्हें मूवऑन करने दीजिए।

Manoj Bajpayee: फ्री की शराब पीकर बेहोश हो गए थे मनोज बाजपेयी, अभिनेता ने साझा किया दिलचस्प किस्सा


बात करें सलमान खान की फिल्म के बारे तो ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। वहीं, सलमान और पूजा हेगड़े इस फिल्म में पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। इनके अलावा, वेंकटेश, जगपति बाबू, पलक तिवारी, शहनाज गिल, राघव जुयाल जैसे कई कलाकार भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।

Shehnaaz Gill: ‘बिग बॉस 13’ की सस्ती कंटेस्टेंट थीं शहनाज, बोलीं- अब सबसे महंगी बनकर निकली


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button