Entertainment

Salman Khan:’द कपिल शर्मा’ शो में सलमान ने अपनी एक्स पर कसा तंज, कहा- ‘जान’ कहकर जिंदगी बर्बाद कर दी थी – Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Star Salman Khan Sly Dig At His Ex Girlfriends In The Kapil Sharma Show

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। सलमान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलमान रिलीज से पहले अपनी फिल्म का प्रमोशन जोरों-शोरों से कर रहे हैं। हालांकि, इन सब के बीच अभिनेता की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। अब हाल ही में, सलमान फिल्म का प्रमोशन करने ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी एक्स को लेकर कुछ बाते साझा की थी।



‘द कपिल शर्मा शो’ ने हाल ही में, अपने आगामी एपिसोड का ट्रेलर रिलीज किया है, जिसमें सलमान खान बतौर गेस्ट नजर आ रहे हैं। अभिनेता अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कपिल शर्मा ने सलमान से कई मजेदार सवाल पूछे, लेकिन जब ‘जान’ को लेकर सवाल पूछा गया तो दबंग एक्टर ने इशारों-इशारों में अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड पर तंज कस दिया।

Satish Kaushik Birthday: इस फ्लॉप पर सुसाइड करने को तैयार थे सतीश कौशिक, लंगोटिया यार को याद कर रोए अनिल कपूर


सलमान ने अपने लव लाइफ का खुलासा करते हुए कहा कि लड़कियां किस तरह पहले उनके प्यार में पड़ती हैं और पास आती हैं , जब वह देखती हैं कि लड़का फंस गया तो वह आगे बढ़ जाती हैं। प्रोमो में नजर आ रहा है कि कपिल शर्मा सलमान से पूछते हैं कि उन्होंने ‘जान’ बोलने का हक किसे दे रखा है? इसके जवाब में सलमान कहते हैं, ‘किसी को हक मत देना जान बोलने का। जान से स्टार्ट होता है और फिर जान ले लेते हैं।

 

 


सलमान ने आगे कहा, ‘लड़कियां पहले कहती हैं कि मैं तुम्हारे साथ रहकर बहुत खुश हूं। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती फिर थोड़ा सा वक्त निकल जाता है और उसके बाद आई लव यू आता है और जैसे ही आई लव यू आया और जैसे ही पता चला कि ये फंसा तो उसके बाद आपकी जिंदगी बर्बाद।’ सलमान इतने में ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा,  ‘जान एक बड़ा ही अधूरा शब्द है। पूरा सेंटेंस शायद यह होगा कि जान ले लूंगी तेरी, उसके बाद किसी और को जान बनाऊंगी और उसके बाद उसकी भी जान ले लूंगी।’

 

KKBKKJ: इस वजह से बार-बार बदला गया सलमान खान की फिल्म का नाम, फरहाद सामजी ने किया खुलासा


सलमान की यह बात सुनते ही कपिल शर्मा समेत वहां की ऑडियंस जोर-जोर से हंसने लगते हैं। आपको बता दें कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। ईद के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, शहनाज गिल, जस्सी गिल जैसे कईं बड़े सितारे नजर आने वाले हैं।

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button