Salman Khan:किसी का भाई किसी की जान की एडवांस टिकट बुकिंग शुरू, सलमान खान ने फैंस को दी जानकारी – Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: Salman Khan Movie Advance Booking Is Now Open Actor Shares Post
किसी का भाई किसी की जान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज डेट एकदम करीब आ गई है। फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दो दिन की दूरी के बाद यह इंतजार पूरा होने वाला है। फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग शुरू हो गई हैं। सलमान खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुद भी फैंस से यह जानकारी साझा की है।
Vikram Bhatt: विक्रम भट्ट और बेटी के खिलाफ 1.40 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानें क्या है मामला
लुंगी पहने आए नजर
सलमान खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने फिल्म से एक तस्वीर शेयर की है। इसमें सलमान खान और वेंकटेश हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। पिंक शर्ट और लुंगी में दोनों का अंदाज गजब लग रहा है। इसके साथ सलमान खान ने कैप्शन लिखा है, ‘किसी का भाई किसी की जान की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। अपनी टिकट बुक कराएं। 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में मुलाकात होगी।’
यूजर्स ने दी बधाई
सलमान के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। साथ ही उनके लुक की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पोस्टर बहुत जबरदस्त है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘हमारे जान तो आप हैं भाईजान। फिल्म के लिए शुभकामनाएं।’ बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी।
काम पर फोकस करने की दी सलाह
इन दिनों सलमान खान फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर लगातार पोस्ट कर रहे हैं। कल भी सलमान खान ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने फैंस को चिल करने की बजाय काम करने की सलाह दी थी। एक्टर ने लिखा था, ‘काम करने से बेहतर कुछ नहीं है। इसलिए चिल मत करो, काम करो। मेहनत नहीं करोगे तो फैमिली को फैमिली फिल्म कैसे दिखाओगे। एडवांस बुकिंग शुरू हो गई।’