Sports

Saff Football:भारत-पाकिस्तान मैच में बवाल; भारतीय कोच से भिड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी, रेफरी ने लिया कड़ा फैसला – Video Watch Huge Brawl Breaks Out Between India Pakistan Players Ind Vs Pak Football Saff Championship

Video watch Huge Brawl Breaks Out Between India Pakistan Players ind vs pak football SAFF Championship

भारतीय कोच से बहस करते पाकिस्तानी खिलाड़ी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

दक्षिण एशिया के प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट सैफ चैंपियनशिप की शुरुआत बुधवार (21 जून) को हुई। टूर्नामेंट के पहले मैच में कुवैत ने नेपाल को 3-1 से हरा दिया। वहीं, दूसरे मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुईं। दोनों देशों के बीच कोई भी मैच और बवाल न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। फुटबॉल मैच में भी जमकर बवाल हुआ है।

भारतीय टीम ने शुरू से ही पाकिस्तान पर दबाव बनाए रखा। उसने पहले हाफ में ही दो गोल कर दिए। भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने 10वें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद उन्होंने 16वें मिनट में दूसरा गोल पेनल्टी पर किया। भारत के लगातार हमले से पाकिस्तान खिलाड़ी मैदान पर घबरा गए। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें। इसी बीच वह अपना आपा खो बैठे और भारतीय कोच इगोर स्टिमैक से बहस करने लगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button