Saff Football:बांग्लादेश ने मालदीव को हराया, ग्रुप बी में रोचक हुई सेमीफाइनल की रेस – Saff Football: Bangladesh Beat Maldives, Semi-final Race Becomes Interesting In Group B
बांग्लादेश बनाम मालदीव
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बांग्लादेश ने यहां चल रही सैफ फुटबाल चैंपियनशिप में रविवार को मालदीव को 3-1 से हराकर अपने सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को कायम रखा। हमजा मोहम्मद (17 वें मिनट) ने मालदीव को 1-0 की बढ़त दिलाई लेकिन रकीब हुसैन (42वां मिनट), तारीक काजी (67वां मिनट) और तारीक काजी (90वें मिनट) की मदद से बांग्लादेश ने मैच अपने कब्जे में कर लिया।
ग्रुप बी मुकाबले में जीत से बांग्लादेश को तीन अंक मिले। मालदीव ने पहले मैच में भूटान को हराकर तीन अंक हासिल किए थे। अब मालदीव और बांग्लादेश दोनों को लेबनान के खिलाफ अपना मुकाबला जीतना होगा। लेबनान के भी तीन अंक हैं। लेबनान को अंतिम लीग मैच भूटान के साथ 28 जून को खेलना है।