Sports
Saff Cup:चैंपियन बना भारत तो स्टेडियम में मौजूद 26000 फैंस ने गाया ‘वंदे मातरम्’, वीडियो देख हो जाएंगे भावुक – India Vs Kuwait Final: Indian Fans With Sunil Chhetri Chants Vande Mataram As India Win Saff Championship 2023
स्टेडियम में मौजूद फैंस ने वंदे मातरम् गाया, सुनील छेत्री भी भावुक हो गए
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय टीम ने साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप (SAFF) का खिताब जीत लिया है। बेंगलुरु में हुए फाइनल मैच में भारत ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से मात दी। निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीमें 1-1 गोल की बराबरी पर रहीं, उसके बाद 30 मिनट के अतिरिक्त समय में भी किसी भी टीम ने गोल नहीं किया। अंत में मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हूआ जिसमें भारत ने 5-4 से जीत हासिल की। भारत की जीत में गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने अहम भूमिका निभाई।