Sports
Saff Championships:नेपाल पर जीत से भारत को मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट, भारतीय कोच इगोर स्टिमैक पर एक मैच का बैन – Saff Championships: India Vs Nepal Preview Stats; Team India Semi-final Ticket On Win Over Nepal, Igor Stimac
भारत बनाम नेपाल मैच के आंकड़े
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पाकिस्तान को 4-0 की करारी शिकस्त देकर सैफ चैंपियनशिप फुटबॉल में शानदार शुरुआत करने वाली भारतीय टीम शनिवार को जब नेपाल के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी नजरें जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने पर होगी। कागजों पर भारतीय टीम नेपाल से मजबूत नजर आती है। भारतीय टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हराया था।