Sports

Saff Championship:पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर, लगातार दूसरे मैच में मिली हार, कुवैत सेमीफाइनल में पहुंचा – Saff Championship Pakistan Out Of Tournament Defeat In Second Consecutive Match Kuwait Reaches Semi-finals

SAFF Championship Pakistan out of tournament defeat in second consecutive match Kuwait reaches semi-finals

पाकिस्तान बनाम कुवैत
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


कुवैत ने शनिवार को दमदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 4-0 से रौंदकर सैफ फुटबाल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत से शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तान से इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाया। इस हार के साथ पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अब उसे एक मैच में नेपाल से खेलना है, लेकिन उसके नतीजे का सेमीफाइनल की लाइनअप पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

कुवैत के लिए मोबारक अलफानेनी (17 और 45+1वां मिनट) ने टीम के लिए सर्वाधिक दो गोल दागे, जबकि हसन अलइनेजी (10वां मिनट), और नसर अलरशीदी (69वां मिनट) ने एक-एक गोल किए। इससे पहले कुवैत ने ग्रुप-ए में अपने पहले मैच में नेपाल को 3-1 से हराया था।

पहले हाफ में कुवैत के तीन गोल

हसन अलइनेजी ने 10वें मिनट में अलफानेनी से मिले पास पर गोल कर कुवैत का मैच में खाता खोल दिया। इसके सात मिनट बाद ही कुवैत ने अपनी आक्रामक रणनीति पर खेलते हुए बढ़त को 2-0 कर दी। इस बार अलफानेनी ने गोल कर दिया। अली मतर ने पाकिस्तान खिलाड़ी से गेंद लेकर बॉक्स के अंदर अलफानेनी को दी और उन्होंने इसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। 

दो गोल से पिछड़ने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने गोल पोस्ट पर कुछ शॉट जरूर लगाए, लेकिन वे इन्हें गोल में नहीं बदल पाए। यहां तक कि उन्हें कुवैत के खिलाड़ियों से गेंद को छीनने में भी काफी परेशानी हुई। कुवैत के खिलाड़ी यहीं नहीं रुके और पहले हाफ के इंजुरी समय में भी गोल कर दिया। अलफानेनी ने बॉक्स के अंदर से 45+1वें मिनट में गोल कर टीम को 3-0 की अहम बढ़त दिलाई। 

दूसरे हाफ में कुवैत ने किया एक गोल

पहले हाफ में कुवैत 3-0 से आगे रहा। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही 48वें मिनट में कुवैत ने 4-0 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन उनका यह गोल ऑफ साइड करार देकर रद्द कर दिया गया। हालांकि, 69वें मिनट में नसर अलरशीदी ने गोल कर कुवैत की बढ़त को 4-0 कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button