Saff Championship:नौ साल बार भारत पहुंची पाकिस्तान फुटबॉल टीम को खास सुरक्षा, पहला मैच भारत के खिलाफ – India Is All Set To Face Pakistan In Saff Championship, When And Where To Watch The Live Telecast
भारत बनाम पाकिस्तान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दक्षिण एशियाई फुटबॉल संघ (SAFF ) चैंपियनशिप की शुरुआत भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से हो रही है। 21 जून से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के पहले मैच में भारतीय टीम मुकाबला पाकिस्तान से होगा। यह मैच श्रीकांतीरावा स्टेडियम मे खेला जाएगा। एसएएफएफ चैंपियनशिप के 14वें संस्करण में भाग ले रहीं आठ टीम को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप A में भारत के साथ कुवैत, नेपाल और पाकिस्तान की टीम भी है। वहीं, ग्रुप B में लेबनान, मालदीव, भूटान और बांग्लादेश है। सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में फीफा की सबसे अच्छी रैंक वाली टीम है। फीफा रैंकिंग में टीम इंडिया 101वें स्थान पर है। वहीं, इस टूर्नामेंट में खेल रही टीमों में सबसे खराब रैंकिंग पाकिस्तान की है। पाकिस्तान फीफा रैंकिंग में 195वें स्थान पर है। ऐसे में टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारत की जीत तय मानी जा रही है।
भारतीय टीम के कोच इगोर स्टीमैक का मानना है कि इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीतने के बाद भारत का आत्मविश्वास बढ़ गया है, लेकिन वह किसी भी टीम को कम नहीं आकेंगे। इंटरकॉन्टिनेंटल कप फाइनल में लेबनान को 2-0 से मात देने के बाद, भारत की 47 साल में पहली जीत थी और पिछले आठ मैच में दूसरी जीत थी। भारत की तरफ से मैच के दूसरे हाफ के पहले मिनट में सुनील छत्री ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई थी। मैच का दूसरा गोल लल्लियांजुआला छंगटे ने 66वें मिनट में किया। पहले गोल में सहायक की भूमिका निभाने की वजह से उन्हें मैच ऑफ द मैच भी चुना गया।
कब और कहां देखें मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 21 जून को खेला जाएगा। यह मैच बैंगलोर के श्रीकांतीरावा स्टेडियम में शाम सात बजकर तीन मिनट पर शुरु होगा। यह मैच टीवी पार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। वहीं, इस मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड एप पर होगा। आप फैनकोड एक के जरिए अपने फोन या लैपटॉप पर यह मैच देख सकते हैं।
कर्नाटक राज्य फुटबॉल संघ के सचिव एम सत्यनारायण ने एक वेबसाइट को बताया “हम पहले से ही शहर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं। पाकिस्तान टीम को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी। होटल में और मैच के लिए जाते समय पुलिस टीम के साथ होगी। प्रतियोगिता में अन्य टीमों के इतर, पाकिस्तान टीम के बेंगलुरु में उतरने के समय से आवश्यक सुरक्षा प्रदान की जाएगी।”
पाकिस्तान की टीम आखिरी बार अगस्त 2014 में भारत में खेली थी। दो मैचों की दोस्ताना फुटबॉल सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी थी। भारत ने पहला मैच 1-0 और पाकिस्तान ने दूसरा मैच 2-0 के अंतर से जीता था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आयोजकों ने उनसे बुधवार सुबह केआईए में तीन चरणों में उतरने पर खिलाड़ियों को एस्कॉर्ट देने की मांग की है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “अभी तक, हमने उन्हें सशस्त्र पुलिस के साथ एक जीप प्रदान की है। एस्कॉर्ट वाहन उनकी बस का पीछा करेगा। इसके अलावा, यदि वे अनुरोध करते हैं तो हम और सुरक्षाकर्मी प्रदान करेंगे। एक सब-इंस्पेक्टर के नेतृत्व में करीब 10 पुलिस कर्मियों को खिलाड़ियों के होटल में तैनात किया जाएगा।”