Entertainment

Safed:ट्रांसजेंडर की कहानी में फिर मिला सामान्य कलाकार को मौका, भंसाली के शागिर्द संदीप लाए ‘सफेद’ – Sanjay Lila Bhansali Sandeep Direction Upcoming Transgender Based Film Safed Teaser Out Read Full Details Here


निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली के शागिर्द रहे संदीप सिंह की बतौर निर्देशक ‘सफेद’ का टीजर गुरुवार को जारी हो गया। भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है और संदीप सिंह ने इसके विपरीत रंग को अपनी पहली फिल्म का आधार बनाया है। फिल्म ‘सफेद’ एक ट्रांसजेंडर और एक विधवा औरत की प्रेम कहानी बताई जा रही है हालांकि फिल्म में किसी ट्रांसजेंडर कलाकार को लेने की बजाय संदीप सिंह ने सामान्य अभिनेता को ही ट्रांसजेंडर के रोल में पेश किया है।



एक निर्देशक के तौर पर अपनी पहली फिल्म सफ़ेद को लेकर संदीप सिंह ने कहा, “इस फिल्म को बनाने का मेरा मकसद उन लोगों की आवाज़ देना है जो विविध पृष्ठभूमियों से आते हैं और जाने-अनजाने में समाज उन्हें हाथिये पर फेंक देता है। प्यार एक ऐसा भाव है जो आपको संपूर्ण और हर किसी के बराबर होने का एहसास कराता है। प्यार आपके हर दोष को छुपा देता है और आपको संपूर्णता का आभास कराता है। आप जैसे हैं, खुद को वैसा ही स्वीकार कर लेने में किसी तरह के शर्म की बात नहीं है।”


फिल्म ‘सफेद’ में ट्रांसजेंडर किरदार निभा रहे अभिनेता अभय वर्मा कहते हैं, “एक चॉकलेट बॉय की इमेज के साथ मैंने एक मॉडल और एक्टर के तौर पर कई विज्ञापनों और  कई वेब शोज में काम किया है। अपनी पहली ही फिल्म में ट्रांसजेंडर ‘चांदी’ का रोल निभाने को लेकर मेरे मन में एक किस्म की झिझक थी लेकिन संदीप ने पूरे आत्मविश्वास के साथ इस रोल को निभाने का हौसला दिया। जिस गहराई के साथ इस किरदार को लिखा और पेश किया गया है, उसने मुझे भीतर तक झकझोर कर रख दिया था।”


वहीं फिल्म में एक विधवा का किरदार निभा रहीं मीरा चोपड़ा कहती हैं, “मैं संदीप द्वारा दी गई स्क्रिप्ट को पढ़ने के बाद काफ़ी अभिभूत हो गई थी। एक निर्देशक के तौर पर संदीप की पहली फिल्म होने के नाते मैं थोड़ी आशंकित थी, मगर शूटिंग के शुरू होते ही मैं फिल्म को लेकर आश्वस्त हो गई थी। शूटिंग के पहले ही दिन मुझे इस बात का यकीन हो गया था कि मैं सुरक्षित हाथों में हूं। एक विधवा के दर्द और सफर को संदीप ने इस फिल्म में प्रभावी ढंग से पेश किया है।”

यह भी पढ़ें:  ‘वन फ्राइडे नाइट’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, रोमांस- विश्वासघात करते दिखेंगे रवीना- मिलिंद



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button