Entertainment
Ruslaan:रिलीज से पहले ही मुसीबत में ‘रुसलान’, आयुष शर्मा और निर्माता केके राधामोहन को मिला कानूनी नोटिस – Salman Khan Brother In Law Aayush Sharma Producer Kk Radhamohan Receive Legal Notice For Upcoming Film Ruslaan
आयुष शर्मा
– फोटो : Instagram
विस्तार
सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति और अभिनेता आयुष शर्मा अपनी आने वाली नई एक्शन ड्रामा फिल्म ‘रुसलान’ के लिए लगातार चर्चा में बने हुए हैं। शुक्रवार 21 अप्रैल को फिल्म टीजर रिलीज हुआ था, लेकिन अब इसी फिल्म को लेकर आयुष और इसके निर्माता केके राधामोहन कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। दरअसल, फिल्म के सिलसिले में अभिनेता और निर्माता को कानूनी नोटिस भेजा गया है।