Sports

Rugby World Cup:दक्षिण अफ्रीका ने चौथी बार जीता रग्बी विश्वकप, फाइनल में न्यूजीलैंड को 12-11 से हराया – South Africa Won The Rugby World Cup For The Fourth Time, Defeated New Zealand 12-11 In The Final

South Africa won the Rugby World Cup for the fourth time, defeated New Zealand 12-11 in the final

दक्षिण अफ्रीका रग्बी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


गत विजेता दक्षिण अफ्रीका ने अपने खिताब की रक्षा करते हुए न्यूजीलैंड को 12-11 से शिकस्त देकर चौथी बार रग्बी विश्वकप का खिताब जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका पहली टीम बन गई है जिसने चार बार रग्बी विश्वकप खिताब जीता है। वहीं, न्यूजीलैंड के पास अपने पांचवें फाइनल में चौथी बार यह ट्रॉफी जीतने का मौका था। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान सिया कोलिसी ने कहा कि जो लोग दक्षिण अफ्रीका से नहीं है वो लोग नहीं समझ सकते कि यह ट्रॉफी हमारे देश के लिए कितनी महत्वपूर्ण है। मैं अपने देश के सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमारा समर्थन किया। स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर भी अपने परिवार के साथ इस मुकाबले के दौरान मौजूद थे। फेडरर की मां दक्षिण अफ्रीका से हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button