Entertainment

Ronit Roy:रोनित रॉय ने पोस्ट साझा कर किया अपने साथ हुए धोखे का खुलासा! स्मृति ईरानी और रूपाली ने कही यह बात – Ronit Roy Pens Cryptic Note On Being Betrayed By Someone Smriti Irani And Rupali Ganguly Ask Him What Happened

बॉलीवुड अभिनेता रोनित रॉय अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। अपनी फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं। इस बार वह फिल्म की वजह से नहीं, बल्कि अपनी एक पोस्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, अब अभिनेता ने एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपने दर्द को साझा किया है।



रोनित रॉय ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें लिखा था कि ‘भाई और ब्रो, ये शब्द अपना अर्थ पूरी तरह खो चुके हैं। जब मुझे कोई यह कहकर बुलाता है तो मैं इसे गंभीरता से लेता हूं और फिर वह मेरे साथ ऐसा करते हैं, जो मैं अपने दुश्मन के साथ भी नहीं कर सकता। इससे तकलीफ होती है, लेकिन पता चलता है कि इससे उनका स्तर गिर रहा है, मेरा नहीं।’

 

Salman Khan: करण जौहर के साथ फिल्म बनाएंगे सलमान खान? अगले साल ईद पर होगी रिलीज


इस पोस्ट को साझा करते हुए कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, ‘पैसा, रुतबा, खोई हुई सभी चीज वापस प्राप्त की जा सकती है। समय, प्यार, सम्मान और रिश्ते एक बार खो जाने के बाद कभी नहीं मिल सकते। जब आपको रियल होने की आवश्यकता है तो नकली क्यों बने रहना।

Priyanka Chopra: फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को अपने घर बुलाना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, दिल छू लेगी वजह


रोनित के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर तमाम सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अभिनेत्री से केंद्रीय मंत्री बनीं स्मृति ईरानी ने कमेंट कर पूछा कि ‘क्या हुआ’। वहीं, रुपाली गांगुली ने रोनित के साथ संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, ‘मैं आपका दर्द समझ सकती हूं।’ वहीं, कुछ फैंस रोनित की पोस्ट पर दुख जताते हुए पूछ रहे हैं कि क्या हुआ? कई फैंस ने कमेंट कर कहा कि आजकल ऐसा ही होता है, सब भाई बोलकर काम करवा लेते हैं, फिर मतलब खत्म और रिश्ता भी।

Ayushmann is Back: ‘रातां कालियां’ में सुनाई देगी आयुष्मान खुराना की आवाज, जानिए सब कुछ इस गाने के बारे में



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button