फिल्म मेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा को ‘भाग मिल्खा भाग’और ‘रंग दे बसंती’जैसी बेहतरीन फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। हाल ही में डायरेक्टर ने एक मीडिया संस्थान से साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बॉलीवुड के दो खान यानी शाहरुख खान और आमिर खान के साथ काम करने की इच्छा जताई है। जी हां, निर्देशक का कहना है कि वह दोनों अभिनेताओं को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं।
एक मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वह भविष्य में किंग खान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के साथ किसी परियोजना में काम करने के इच्छुक हैं, जिसका जबाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें एक साथ निर्देशित करना चाहूंगा। मेरा मतलब है हां। 100 फीसदी। मैं शाहरुख और आमिर का दोस्त हूं। मैं दोनों से प्यार करता हूं और मुझे लगता है कि जब हम एक साथ काम करेंगे तो यह काफी शानदार होगा। मुझे उम्मीद है ऐसा जल्द होगा।”
गौरतलब है कि इंडस्ट्री के इन दोनों सुपरस्टार्स ने अभी तक किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है। हालांकि, शाहरुख और आमिर को एक साथ एक ही फ्रेम में देखना दिलचस्प होगा। आपको बता दें कि आमिर ने साल 2006 में आई फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन फिल्मकार ने अभी तक शाहरुख के साथ कोई फिल्म नहीं बनाई है।
Rohit Roy: प्रशंसा करने के बावजूद अपनी फिल्मों में क्यों नहीं ले रहे हैं? रोहित रॉय का करण जौहर से बड़ा सवाल
हाल ही में डायरेक्टर की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ ने 10 साल पूरे किए हैं और इस अवसर पर यह फिल्म देशभर के 30 शहरों में फिर से रिलीज की जाएगी इतना ही नहीं, निर्माताओं ने मिल्खा सिंह के परिवार के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग का भी आयोजन किया है। यह फिल्म 6 अगस्त को रिलीज होगी।
Bigg Boss OTT 2: यह कंटेस्टेंट बना ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का पहला फाइनलिस्ट, पूजा भट्ट को हराकर अपनी जगह की पक्की
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर को आखरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। वहीं बॉलीवुड के किंग खान अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में हैं। एटली के निर्देशन में बन रही यह एक्शन थ्रिलर फिल्म सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें- Nitin Desai: एमएससी बैंक से नितिन देसाई ने किया था लोन के लिए संपर्क, अध्यक्ष वी वी अनास्कर ने किया खुलासा