Entertainment

Rohman Shawl:’हम एक साथ अच्छे दिखते हैं…,’ रोहमन शॉल ने सुष्मिता सेन संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी – Rohman Shawl Break Silence On His Relationship With Aarya 3 Actress Sushmita Sen Praised Her Highly

मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों जिंदगियों को लेकर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। एक्ट्रेस को अक्सर अपनी लव लाइफ के कारण हेडलाइंस का हिस्सा बनते देखा जाता है। सुष्मिता ने लंबे समय तक रोहमन शॉल को डेट करने के बाद वर्ष 2021 में ब्रेकअप कर लिया। इस खबर से उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचा। हालांकि, ब्रेकअप के बाद भी दोनों को कई दफा साथ में स्पॉट किया जा चुका है। वहीं, अब वापस से इनके रिश्ते में लौटने की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है इसका खुलासा खुद रोहमन शॉल ने कर दिया है। 



एक्टर-मॉडल रोहमन शॉल ने हाल ही में सुष्मिता संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी। रोहमन ने कहा कि वह सुष्मिता संग जो भी रिश्ता साझा करते हैं, वह बेहद पर्सनल है। वे दूसरों के लिए नहीं जीते हैं। रोहमन ने सुष्मिता को लेकर कहा, ‘वह जो कुछ भी करती हैं वह अद्भुत है। उनके आसपास रहने से काफी सीख मिलती है।’ 



रोहमन शॉल से सुष्मिता सेन संग काम करने को लेकर भी सवाल पूछा गया, जिसपर उन्होंने कहा, ‘उस स्तर तक पहुंचने के लिए, यहां तक कि उनके साथ एक फ्रेम में रहने के लिए भी मुझे बहुत मेहनत करनी होगी। इंशाअल्लाह मैं किसी दिन वहां पहुंचूंगा।’ रोहमन यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि जब आप वास्तव में किसी व्यक्ति से अपनापन महसूस करते हैं तो आप उसके बारे में सब कुछ पसंद करते हैं। मुझे नापसंद है कि वह मुझे शतरंज में अक्सर हरा देती हैं, और मुझे हारना पसंद नहीं है।’

दुखद: एकेडमी अवॉर्ड विनर ग्लेंडा जैक्सन का 87 की उम्र में निधन, लंदन में ली अंतिम सांस


बीते वर्ष सुष्मिता सेन तब चर्चा में आई थीं जब आईपीएल के पहले चेयरमैन और कमिश्नर ललित मोदी ने अपने रिश्ते की खबर साझा की थी। सुष्मिता ने ललित के साथ अपने कथित संबंधों की न तो पुष्टि की और न ही खंडन किया। हालांकि, बीते कुछ महीनों में एक्ट्रेस को पब्लिक इवेंट के साथ-साथ पारिवारिक समारोहों में भी रोहमन शॉल के साथ देखा जा चुका है। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button