Entertainment

Rohan Rai-sheen:ssr की मैनेजर दिशा सालियान के मंगेतर ने इस एक्ट्रेस से कश्मीर में रचाई शादी, साझा की तस्वीर – Sushant Singh Rajput Manager Disha Salian Fiance Rohan Rai Sheen Das Actor Piya Albela Got Married See Photos

Sushant Singh Rajput Manager Disha salian Fiance Rohan Rai Sheen Das Actor Piya Albela Got Married See Photos

रोहन राय-शीन दास
– फोटो : social media

विस्तार

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने आठ जून साल 2020 को मुंबई की एक बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। ठीक उसके कुछ दिनों बाद एक्टर सुशांत का शव भी उनके मुंबई वाले घर में पाया गया था। एक्टर और उनकी मैनेजर की मौत से कई सवाल खड़े हुए थे। वहीं, दिशा की पहले से सगाई हो रखी थी। उन्होंने टीवी एक्टर रोहन राय से सगाई की थी और दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे। हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। वहीं, हाल ही मैं रोहन राय को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है कि उन्होंने शादी कर ली है। 

कश्मीरी रिती रिवाज से की शादी

दरअसल, टीवी एक्टर और दिशा सालियान के एक्स मंगेतर रहे रोहन राय ने 22 अप्रैल को शादी कर ली है। एक्टर ने शादी अपनी को-स्टार शीन दास से की है। दोनों ही कलाकार पिया अलबेला में एक साथ अभिनय कर रहे थे। कपल ने शादी कश्मीर में की है। वहीं, शीन कश्मीर की रहने वाली हैं। इसलिए दोनों ने कश्मीरी रीति रिवाज से परिवार और कुछ दोस्तों की मौजूदगी में शादी की है। शादी की जानकारी कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें साझा कर दी है। आपको बता दें कि सीरियल पिया अलबेला में रोहन और शीन भाई बहन के किरदार में नजर आए हैं। हालांकि असल जिंदगी में दोनों एक दूसरे के प्यार में दीवाने हैं।

View this post on Instagram

A post shared by TRP & News of Indian Serials (@tnois_official)

शीन ने की रोहन की मदद

दिशा की मौत के बाद रोहन ने सोशल मीडिया से लंबा ब्रेक लिया था। वहीं, मुश्किल समय में शीन ने रोहन का एक दोस्त की तरह साथ दिया था और उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने में मदद की थी। आपको बता दें कि दिशा सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर हुआ करती थी। उन्होंने मुंबई की 14 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। दिशा की मौत के बाद से सभी सदमे में थे। 

Alaya F: बॉलीवुड में एक्ट्रेस को मौके मिलने पर अलाया ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- अभी लंबा रास्ता तय करना बाकी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button