Sports

Rohan Bopanna: No. 1 Bopanna Received Padma Shri Award, Doing Wonders In Australian Open At The Age Of 43 – Amar Ujala Hindi News Live

Rohan Bopanna: No. 1 Bopanna received Padma Shri award, doing wonders in Australian Open at the age of 43

रोहन बोपन्ना
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना के पद्म श्री सम्मान के लिए चुना गया है। 43 साल के बोपन्ना उम्र को मात देते हुए कमाल कर रहे हैं और मौजूदा समय में दुनिया के शीर्ष पुरुष युगल खिलाड़ी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के फाइनल में दगह बनाई है और अपने करियर के दूसरे ग्रैंड स्लैम खिताब से एक जीत दूर हैं। बोपन्ना लंबे समय से टेनिस में देश की सेवा कर रहे हैं। 2017 में फ्रेंच ओपन में बोपन्ना ने डोबरोवस्की के साथ मिलकर मिश्रित युगल में ग्रैंडस्लैम जीता था। वह तीन बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंच चुके हैं।

बोपन्ना पुरुष युगल में दो बार (2010, 2023) यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। कॅरिअर के ढलान पर उनके पास पुरुष युगल में ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का मौका है। वह अपना सपना पूरा करने से बस एक जीत दूर हैं। फाइनल में बोपन्ना-एबडेन की टक्कर इटली के साइमन बोलेली और आंद्रिया वावासेारी से होगी, जिन्होंने अन्य सेमीफाइनल में जर्मनी के यानिक हेनफमैन और डोमिनिक कोइपफर को 6-3, 3-6, 7-6 (5) को हराया।

बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहली बार पुरुष युगल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे हैं। क्वार्टर फाइनल में मिली जीत के साथ ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया। वह पुरुष युगल टेनिस रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए। उन्होंने पहली बार यह उपलब्धि हासिल की। खास बात यह है कि वह पहली बार 43 साल की उम्र में शीर्ष पर पहुंचे हैं। बोपन्ना पहली बार नंबर-1 बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।

योग और मानसिक मजबूती से मिली मदद 

उम्रदराज होने के बावजूद फाइनल में प्रवेश के बारे में बोपन्ना ने कहा कि पर्दे के पीछे बहुत सारी चीजें चलती हैं। एक पूरी टीम काम करती है। मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं उन्हीं चीजों पर फोकस करूं जो मेरे लिए जरूरी है। योग करता हूं। मानसिक मजबूती से भी बड़ी मदद मिलती है। बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी दूसरी बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची है, पिछले साल ये दोनों यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। 2017 में फ्रेंच ओपन में बोपन्ना ने डोबरोवस्की के साथ मिलकर मिश्रित युगल में ग्रैंडस्लैम जीता था, लेकिन पुरुष युगल अभी तक नहीं जीता है। इस बार उनके पास इतिहास रचने का मौका है। बोपन्ना अगर खिताब जीतते हैं तो वह ग्रैंडस्लैम पुरुष युगल चैंपियन बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे।

बोपन्ना ने तोड़ा राजीव राम का रिकॉर्ड

भारतीय टेनिस स्टार ने अमेरिका के राजीव राम को पछाड़कर नया रिकॉर्ड बनाया। राजीव राम अक्तूबर 2022 में 38 साल की उम्र में अपने करियर में पहली बार ग्रेट ब्रिटेन के साथी जो सैलिसबरी को पीछे छोड़कर पहली बार शीर्ष पर पहुंचे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button