आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के फैंस बेसब्री से दोनों कलाकारों को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं। फैंस का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है क्योंकि दोनों जल्द ही करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में साथ काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए जितने उत्साहित आलिया और रणवीर हैं, उतना ही उत्साह करण जौहर में भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, करण भी लंबे अंतराल के बाद निर्देशक की कुर्सी पर बैठे नजर आने वाले हैं। तीनों की इस तिगड़ी के द्वारा किए गए काम की एक झलक पाने के लिए फैंस पिछले काफी समय से तरस रहे हैं। हालांकि, अब फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए मेकर्स ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के टीजर की रिलीज डेट का एलान कर दिया है।
फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर्स के रिलीज होने के बाद से कई बार ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के टीजर को लेकर खबरें आ चुकी हैं। जहां बीते दिनों कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि करण जौहर की इस फिल्म का टीजर, ओम राउत निर्देशित ‘आदिपुरुष’ के साथ रिलीज किया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फैंस का दिल टूट गया। हालांकि, अब आखिरकार निर्माताओं ने टीजर की रिलीज की तारीख का खुलासा कर दिया है। कुछ ही देर पहले करण जौहर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के पोस्टर के साथ टीजर की रिलीज डेट का एलान भी किया।
करण जौहर द्वारा साझा किए गए पोस्ट के अनुसार महज एक दिन बाद दर्शकों को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की पहली झलक देखने को मिलेगी। निर्माताओं ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का फिल्म से एक पोस्टर साझा करते हुए बताया कि फिल्म का टीजर 20 जून को रिलीज किया जाएगा। टीजर धर्मा प्रोडक्शंस के यूट्यूब चैनल पर सुबह 11:45 बजे आएगा। करण जौहर ने लिखा, ‘यह प्यार के इस युग की शुरुआत है! रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर कल रिलीज हो रहा है। अपने अलार्म अभी सेट कर लें!’
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ हमेशा चर्चा में बनी रहती है। फिल्म को लेकर आने वाला हर छोटे से छोटा अपडेट लोगों के बीच सुर्खियां बटोरता है। बीते दिनों रानी मुखर्जी ने करण जौहर के साथ एक स्पेशल तस्वीर साझा की थी, जिसके बाद से अभिनेत्री के ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से जुड़ने के कयास लग रहे हैं। करण ने भी अपनी स्टोरी पर इस तस्वीर को साझा किया था और इसके साथ निर्देशक ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का हैशटैग भी इस्तेमाल किया है। अब यह तो समय ही बताएगा की रानी मुखर्जी फिल्म में हैं या नहीं।
Nawazuddin Siddiqui: 25 साल छोटी अवनीत संग रोमांस करने का नवाज ने किया बचाव, SRK का नाम लेकर कह दी बड़ी बात