Entertainment

Riteish Deshmukh:राज कुमार गुप्ता के अगले प्रोजेक्ट का हिस्सा बने रितेश देशमुख ? ऐसी होगी वेब सीरीज की कहानी – Ved Actor Riteish Deshmukh To Be Seen In Raj Kumar Gupta Next Project Know The Details

ved actor riteish deshmukh to be seen in raj kumar gupta next project know the details

रितेश देशमुख
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बॉलीवुड फिल्म मेकर राज कुमार गुप्ता को ‘रेड’,’नो वन किल्सड जेसिका’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वहीं, अब खबर सामने आई है कि डायरेक्टर अपनी अगली वेब सीरीज बनाने की तैयारी में है। उनके इस शो में शो रोनी स्क्रूवाला और अभिनेता रितेश देशमुख नजर आने वाले हैं। 

अहम किरदार में नजर आएंगे रितेश 

यह परियोजना भारत में फार्मेसी उद्योग के इर्द-गिर्द घूमती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस परियोजना की पटकथा ऐसी है कि केवल  वेब-शो जैसे लॉन्ग फॉर्म फॉर्मेट में ही बनाया जा सकता है। निर्माताओं को लगता है कि रितेश मुख्य भाग के लिए एकदम सही हैं। गुप्ता की आखिरी फिल्म अर्जुन के साथ ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ थी। इस बीच रितेश को अभी भी उनका खूब प्यार मिल रहा है।

Vivek Agnihotri: विवेक अग्निहोत्री ने सारा-जान्हवी के खास दोस्त ओरी पर कसा तंज, भड़क उठे गुलशन देवैया

दर्शकों को पसंद आई रितेश जेनेलिया  की जोड़ी 

बता दें कि रितेश आखरी बार मराठी फिल्म ‘वेद’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख भी नजर आई थीं। दर्शकों को फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी। फिल्म पिछले दिनों ओटीटी पर भी रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कारोबार किया था। रितेश और जेनेलिया बी टाउन के सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं। फैंस को उनकी जोड़ी काफी पसंद आती है।

‘काकुडा’ में आएंगे नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो रितेश जल्द ही सोनाक्षी  सिन्हा के साथ फिल्म ‘काकुडा’ में नजर आने वाले हैं। वहीं, साकिब सलीम भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। बता दें कि ‘काकुडा’ एक  हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें-  Shilpa Rao: शाहरुख से पहली बार ‘पठान’ के शो पर ही मिली मैं, उनमें जरा सा भी घमंड नहीं है सुपरस्टार होने का

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button