बीते वर्ष दिसंबर में अभिनेता रितेश देशमुख की मराठी फिल्म ‘वेद’ आई। इसमें अभिनय के साथ-साथ एक्टर ने इसके निर्देशन की कमान भी खुद संभाली। अब उन्होंने इसका क्रेडिट अपनी पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा को दिया है। रितेश का कहना है कि ‘वेद’ को डायरेक्ट करने के लिए जेनेलिया ने ही उन्हें मनाया। जेनेलिया के मोटिवेशन के बिना निर्देशन का फैसला ले पाना आसान नहीं था।
रितेश देशमुख ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि जेनेलिया अगर मोटिवेट नहीं करतीं तो एक एक्टर होते हुए फिल्म निर्देशन का फैसला बिल्कुल भी आसान नहीं होता। न ही यह उनके लिए संभव हो पाता। एक्टर ने आगे कहा, ‘जब हमने फिल्म बनाने को लेकर चर्चा की तो जेनेलिया ने सुझाव दिया कि तुम अपना हाथ फिल्म निर्देशन में क्यों नहीं आजमाते?’