Rishi Kapoor:ऋषि कपूर को बेटे रणबीर संग अपने रिश्ते को लेकर क्यों था मलाल, किताब में अभिनेता ने किया था जिक्र – Rishi Kapoor Deeply Regretted About His Relationship With Son Ranbir Kapoor Says Neetu Is His Friend Read
रणबीर कपूर, ऋषि कपूर
– फोटो : social media
विस्तार
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की गिनती दिग्गज अभिनेताओं में की जाती है। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई हिट फिल्में दी थी। साल 2017 में अपनी किताब ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में उनके अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ निजी जिंदगी के बारे में कई किस्से साझा किए हैं। ऋषि ने अपनी किताब में अपने अभिनेता बेटे रणबीर कपूर के साथ अपने संबंधों पर भी प्रकाश डाला है।
सख्त पिता थे ऋषि कपूर
अभिनेता ने स्वीकार किया कि रणबीर की रचनात्मक पसंद में उनकी कोई भूमिका नहीं थी, लेकिन उन्होंने कभी भी उनके करियर में हस्तक्षेप करने की कोशिश नहीं की। ऋषि ने यह भी स्वीकार किया कि वह एक सख्त पिता थे। अभिनेता ने अपनी किताब में बताया कि पिता-पुत्र की जोड़ी ने हमेशा उस रिश्ते को बनाए रखा, लेकिन उन्हें इस बात का भी अफसोस है कि वे कभी दोस्त नहीं रहे। वहीं उनकी पत्नी और अभिनेत्री नीतू कपूर हमेशा अपने बेटे रणबीर के करीब रहीं।
अपने किताब में बेटे को लेकर अभिनेता ने लिखी यह बात
ऋषि कपूर ने किताब के एक अंश में लिखा है, ”हमारे बीच जो दूरी है, वह मेरे और मेरे पिता के बीच की दूरी के समान है। रणबीर और मैं इस जगह से एक-दूसरे को देखते हैं लेकिन एक-दूसरे को महसूस नहीं कर पाते। कम से कम, मैं नहीं कर सकता। कई बार मुझे लगता है कि मैं अपने बेटे का दोस्त बनने से चूक गया हूं।”
इस बात का ऋषि कपूर को था अफसोस
उन्होंने आगे कहा, “मैं एक सख्त पिता था क्योंकि मुझे इस विश्वास के साथ बड़ा किया गया कि एक पिता को ऐसा ही होना चाहिए। अपने एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा, ‘मेरे पिता दोस्त नहीं हैं। वह एक पिता हैं । मैं उस पर पलटवार नहीं कर सकता और उसके साथ मजाक नहीं कर सकता।’ वह नीतू का दोस्त है, लेकिन मेरा नहीं, और इस बात का मुझे गहरा अफसोस है।’
यह भी पढ़ें– Manipur: मुश्किलों में घिरे सिंगर ताप्ता, जोमी स्टूडेंट्स फेडरेशन ने विवादास्पद गाने के खिलाफ दर्ज कराई FIR