Sports

Rhythm Sangwan Ujjwal Pair Won Gold Medal In Shooting World Cup Air Pistol Mixed Team Event – Amar Ujala Hindi News Live

Rhythm Sangwan Ujjwal pair won gold medal in Shooting World Cup air pistol mixed team event

रिदम सांगवान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


रिदम सांगवान और उज्जवल की जोड़ी ने शनिवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में एलमिरा कारापेयन और बेनिक खलघाटयान की अर्मेनियाई जोड़ी को 17-7 से हराकर भारत को आईएसएसएफ विश्वकप में पहला स्वर्ण पदक दिलाया। रिदम का यह लगातार दूसरा विश्वकप मिश्रित टीम स्वर्ण पदक है। रिदम और उज्जवल की जोड़ी ने 580 अंक से अर्मेनिया की जोड़ी से एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था।

इससे पहले अर्जुन बबुता और सोनम उत्तम मस्कर की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। पदार्पण कर रही निशानेबाज अनुराधा देवी ने रियो ओलंपिक चैंपियन अन्ना कोराकाक्की को पछाड़ते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला। भारतीय निशानेबाजों ने अभी तक एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते हैं।

क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर मे अर्जुन-सोनम

अर्जुन और सोनम की जोड़ी क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रही थी, लेकिन फाइनल में ब्रिटेन के डीन बेल और सियोनेड मैकिंतोश से पिछड़कर दूसरे स्थान पर रहे। अनुराधा (33 वर्ष) ने आठवें और अंतिम क्वालिफाइंग स्थान से फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले सागर डंगी भी पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन वह छठे स्थान पर रहे। अनुराधा ने 575 अंक से फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। 

फाइनल में उन्होंने कजाखस्तान की इरिना युनुस्मेतोवा को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया। अनुराधा 239.9 के स्कोर से कोराकाक्की से 1.2 अंक पीछे रहीं। पुरुषों के ट्रैप स्पर्धा में कोई भी भारतीय फाइनल तक नहीं पहुंच सका। जोरावर संधू 12वें स्थान पर रहे। महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में राजेश्वरी कुमारी 13वें स्थान पर थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button