Entertainment
Renuka Shahane:समलैंगिक सिनेमा के समर्थन में उतरीं रेणुका शहाणे, उपविजेताओं को देंगी लाखों के नकद पुरस्कार – Renuka Shahane Came Out In Support Of Gay Cinema Will Give Cash Prizes Of Lakhs To The Runners Up Read Here
रेणुका शहाणे
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
विस्तार
अभिनेता आशुतोष राणा की पत्नी और अभिनेत्री रेणुका शहाणे भी समलैंगिकता के समर्थन में उतर चुकी है। समलैंगिकता पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म में रेणुका शहाणे काम भी कर चुकी है। इस बारे में उनका कहना है, ‘मुझे लगता है कि सामुदायिक फिल्म निर्माताओं को अपनी खुद की कहानियां बताने के लिए समर्थन देना महत्वपूर्ण है। इससे फिल्म निर्माताओं को अपने सपनों के करीब पहुंचने में मदद मिलेगी।’