Entertainment
Remo D’souza:रियलिटी शो में फिर दिखेगा रेमो डिसूजा का जलवा, ‘हिप हॉप इंडिया’ में निभाएंगे जज की भूमिका – Remo D’souza To Judge New Dance Reality Show Hip Hop India See Choreographer Social Media Post Here
हिप हॉप इंडिया
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रेमो डिसूजा बॉलीवुड के मशहूर कोरियग्राफर्स में से एक हैं। उन्होंने ‘रोबोट’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ जैसी कई भारतीय फिल्मों के गाने कोरियोग्राफ किए हैं। इसके अलावा वह बहुत सी फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं। हाल ही में रेमो से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। वह जल्द ही नए डांस रियलिटी शो ‘हिप हॉप इंडिया’ में जज की भूमिका में नजर आएंगे।