Entertainment
Ravi Teja:रवि तेजा ने जारी किया ‘सुंदरम मास्टर’ का फर्स्ट लुक, जानें कब रिलीज होगी फिल्म – South Superstar Ravi Teja Unveils First Look Poster Of His Next Film Sundaram Master Know All Details
सुंदरम मास्टर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
साउथ अभिनेता रवि तेजा हाल के दिनों में एक के बाद एक प्रोजेक्ट की घोषणा कर रहे हैं। अपने आगामी फिल्म की जानकारी देते हुए रवि ने ‘सुंदरम मास्टर’ का पहला लुक जारी किया है। रवि ने फिल्म के लिए निर्माता की भूमिका निभाई है, जिसमें वीवा वीडियो फेम हर्षा चेमुडु मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वह आरटी टीमवर्क्स के तहत फिल्म का प्रबंधन कर रहे हैं।