बॉलीवुड अभिनेत्री रत्ना पाठक इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धक-धक’ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। इस बीच अभिनेत्री ने अपने पति और अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने नसीरुद्दीन शाह की पहले पत्नी से तलाक और उनके दूसरे अफेयर्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी। नसीरुद्दीन और रत्ना अपने समय के पावर कपल में से एक हैं और दशकों से अपने रिश्ते को मजबूत बनाए हुए हैं। अपने खुशहाल रिश्ते और लंबी शादी के प्रमुख पहलू के बारे में खुलकर बात की है।
नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह पहली बार 1975 में सत्यदेव दुबे के प्ले के रिहर्सल के दौरान मिले थे, जिसके बाद उनके बीच प्यार पनप गया, लेकिन यह आसान नहीं था, क्योंकि तब अभिनेता का पहली पत्नी परवीन मुराद से तलाक नहीं हुआ था। साथ ही उन पर बेटी हीबा की परवरिश की जिम्मेदारी भी थी। रत्ना पाठक ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें नसीरुद्दीन शाह की पिछली शादी और रिलेशनशिप की कोई परवाह नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘हम एक प्ले कर रहे थे। हमें जल्दी एहसास हुआ कि हम साथ रहना चाहते हैं। हम मूर्ख थे, जो ज्यादा सवाल नहीं किए, हमने सोचा कि अच्छा लग रहा है तो चलो ट्राई करते हैं और यह काम कर गया।’