Entertainment

Rashmika Mandanna:रश्मिका मंदाना के साथ हुई 80 लाख की ठगी, चूना लगाने वाला शख्स निकला एक्ट्रेस का जानकार – Rashmika Mandanna Animal Actress Manager Cheated Her Of 80 Lakhs Get Fired Pushpa 2

साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फिल्म ‘गुडबाय’ के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं। एक्ट्रेस जल्द ही रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ में नजर आने वाली हैं। इसी कड़ी में डीवा को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो, रश्मिका के साथ 80 लाख रुपये की ठगी हुई है। 



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना 80 लाख रुपये की ठगी की शिकार हो गई हैं। वहीं, ठगी करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि उनकी मैनेजर हैं। कथित तौर पर मैनेजर ने रश्मिका के 80 लाख रुपये चुरा लिए। इतना ही हीं जानकारी तो यह भी है कि इस बात की सूचना मिलते ही रश्मिका बेहद गुस्सा हो गईं और तत्काल प्रभाव से मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया। 



रश्मिका मंदाना की बात करें तो, वह इन दिनों रणबीर कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया और प्री-टीजर ने रिलीज के साथ ही फैंस के उत्साह को और ज्यादा बढ़ा दिया। यह मूवी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। साथ ही इसी तारीख पर रिलीज होने वाली दो बड़ी फिल्मों ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ से भिड़ेगी।

RARKPK: करण जौहर की फिल्म का हिस्सा बनीं रानी मुखर्जी? फिल्ममेकर ने पोस्ट कर दिया बड़ा हिंट

 


इसके अलावा रश्मिका मंदाना अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ के सीक्वल ‘पुष्पा 2’ को लेकर भी लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दूसरे पार्ट में भी उन्हें अल्लू अर्जुन संग जोड़ी जमाते देखा जाएगा। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस मूवी की रिलीज डेट से अभी पर्दा उठना बाकी है। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button