Entertainment

Rashmika Mandanna:इस एक्टर संग रश्मिका ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी? बोलीं- मैं उनकी दीवानी हूं – Animal Actress Rashmika Mandanna Reveals That She Is Secretly Married To Someone Says He Has My Heart Read


नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चे में रहती हैं। उनका नाम साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा से अक्सर जुड़ता रहता है। मीडिया में दोनों की डेटिंग की खबरें ने आग की तरह फैलती हैं और साथ ही उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती हैं।



मगर क्या आप जानते हैं कि फैंस के दिलों पर राज करने वाली रश्मिका ने गुपचुप तरीके से किसी से शादी कर ली है। मगर वो विजय देवरकोंडा नहीं, बल्कि कोई और है।एक्ट्रेस ने जिस नाम का खुलासा किया उसे जानकर शायद आपको यकीन नहीं होगा। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब रश्मिका से उनकी निजी जिंदगी को लेकर सवाल पूछा गया तब उनके इस एक बयान ने सबको हैरान कर दिया। एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि वो पहले से ही शादीशुदा हैं। 


एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने गुपचुप तरीके से एनीमे कैरेक्टर ‘नरूटो’ से शादी कर ली है। एक्ट्रेस की यह बात सुनकर हर किसी की हंसी छूट गई। उन्होंने कहा, ‘नारुतो के पास मेरा दिल है। वो मेरा पसंदीदा कैरेक्टर है। मैं उस किरदार से पूरी तरह से शादी कर चुकी हूं।’


आपको बता दें जापानी एनीमे सीरीज के लीड कैरेक्टर ‘नरूटो’ और नारुतो शिपूडेन कई लोगों के लिए एक इमोशन है और इसी लिस्ट में रश्मिका मंदाना का भी नाम शामिल है। साथ ही रश्मिका एनीमे के कैरेक्टर ‘हिनाता’ की तरह बनने की इच्छा भी जाहिर की और अपने बालों में पर्पल कलर करवाने की बात कही हैं।


वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने वाली हैं। उनकी यह फिल्म 11 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में रणबीर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, शक्ति कपूर और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार हैं। इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। 

यह भी पढ़ें- Genelia D’souza: नेशनल लेवल की फुटबॉल प्लेयर रहीं जेनेलिया डिसूजा, साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में छाया जलवा


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button