बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को मिल रहे दर्शकों का प्यार देख रणवीर और आलिया दोनों उत्साहित हैं। फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। वहीं, बात करें कहानी की तो इसे समीक्षकों और सितारों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ जैसी हॉलीवुड फिल्म की रिलीज से प्रतिस्पर्धा का सामना करने के बावजूद, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने निर्माताओं की उम्मीदों को पार कर लिया है। अब फिल्म के निर्देशक करण जौहर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
28 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ने चार दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर करण ने खुशी जाहिर की है। निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने इस रोमांचक खबर की जानकारी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट साझा कर दी। धर्मा प्रोडक्शंस के अपडेट को दोबारा पोस्ट करते हुए फिल्म निर्माता ने लिखा, “रॉकी, रानी और हमारी कहानी के लिए दुनिया भर से अपना प्यार देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।”
Dream Girl 2 Trailer: रिलीज हुआ ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर, पूजा बन एक बार फिर आयुष्मान ने बजाया ‘दिल का टेलीफोन’
वहीं, धर्मा मूवीज ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”हर तरफ से सिर्फ प्रेम, क्योंकि इनकी प्रेम कहानी हो रही है दुनिया भर में मशहूर। वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़, सच में, ‘लव है तो सब है’।” बॉक्स ऑफिस पर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के अच्छे प्रदर्शन और दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया के लिए पूरी टीम ने आभार व्यक्त किया है।
RARKPK: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का आएगा सीक्वल? दूसरे भाग को लेकर करण जौहर ने किया यह बड़ा खुलासा
बता दें कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में चार दिन के अंदर 52.92 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के साथ करण जौहर ने इंडस्ट्री में निर्दशक के तौर पर 25 साल पूरे कर लिए हैं। इससे पहले आलिया ने भी फिल्म को मिल रहे प्यार के लिए दर्शकों को खासा अंदाज में शुक्रिया कहा था। उन्होंने रणवीर और करण के साथ अपनी खास तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, “लव है तो सब है। हमारे दिल की गहराइयों से शुक्रिया। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद, सदैव आभारी। रॉकी, रानी और इस कहानी के लिए हमारे निर्माता को प्यार।”
Filmy Wrap: इस दिन रिलीज होगा OMG 2 का ट्रेलर और जिंदा बंदा को 24 घंटे में मिले इतने व्यूज, पढ़ें फिल्मी खबरें