Entertainment

Rarkpk:‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की स्क्रीनिंग पर खूब जमा रंग, इन सितारों ने की शिरकत – Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Screening Alia Bhatt Ranveer Singh Jaya Bachchan Katrina Kaif Vicky Kaushal


करीब 180 करोड़ रुपये की निर्माण और प्रिंट व प्रचार लागत के साथ शुक्रवार को रिलीज होने जा रही अभिनेता रणवीर सिंह व आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की एडवांस बुकिंग मंगलवार से शुरू हो गई। अब फिल्म जगत की निगाहें शुक्रवार को इस फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग पर टिकी हैं। मुंबई में बॉलीवुड स्टार्स के लिए स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान रेड कार्पेट पर सितारों का मेला लगा। तो चलिए जानते हैं कौन से सितारों ने इस दौरान शिरकत की।



आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ सिनेमाघरों में 28 जुलाई को रिलीज हो रही है। स्क्रीनिंग के दौरान आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आई थीं। दोनों ने इस इवेंट में ग्रैंड एंट्री मारी थी।

 


रणवीर सिंह भी इस इवेंट में बेहद अलग अंदाज में नजर आए। हालांकि, इस दौरान दीपिका पादुकोण रेड कारपेट पर नहीं नजर आई थीं। सबकी निगाहें उनकी पत्नी पर थी, लेकिन अभिनेत्री ने फैंस को काफी निराश किया।


अभिनेत्री कटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल भी इस स्क्रीनिंग में एक-दूसरे को हाथ थामे नजर आए। इस दौरान कटरीना ने व्हाइट गाउन पहना था औऱ इस ड्रेस में वह बला की खूबसूरत लग रही थी।


अभिषेक बच्चन अपनी मां जया बच्चन के साथ इस स्क्रीनिंग पर नजर आए। साथ में श्वेता बच्चन भी नजर आई।

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button