Entertainment

Rarkpk:’रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में है तीन कैमियो? ‘झुमका’ गाने की रिलीज डेट से भी उठा पर्दा – Rarkpk Three Cameos In Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Jhumka Song To Be Out On 11th July


करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फैमिली ड्रामा फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसे देखने के बाद से ही फैंस का उत्साह हाई है, और लोग अभी से इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म के साथ करण जौहर सात वर्ष बाद बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2016 की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को डायरेक्ट किया था। इतना ही नहीं इस मूवी के साथ करण के इंडस्ट्री में 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं।



हाल ही में रिलीज हुए फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के ट्रेलर में अनन्या पांडे की झलक देखने को मिली है, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ डांस फ्लोर पर आग लगाती नजर आई हैं। इससे साफ हो गया है कि मूवी में अनन्या पांडे का कैमियो है। वहीं, अब फिल्म को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। 


रिपोर्ट की मानें तो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में अनन्या पांडे के अलावा दो और कैमियो है, यानी कि फिल्म में टोटल तीन कैमियो है। हालांकि, दर्शकों को ट्रेलर में तो इससे जुड़ा कोई सुराग या चेहरा देखने को नहीं मिला है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फिल्म में जरूर उन दो चेहरों का दीदार होगा। 


करण जौहर की पिछली फिल्मों में भी कैमियो का सिलसिला देखा जा चुका है। इससे पहले रानी मुखर्जी ने करण की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’, काजोल ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और शाहरुख खान ने ‘ऐ दिल है मुश्किल है’ में कैमियो किया था। 


‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का एक रोमांटिक ट्रैक ‘तुम क्या मिले’ रिलीज हो गया है और इसे सभी ने खूब सराहा है। वहीं, अब इसका दूसरा गाना रिलीज के लिए तैयार है, जो 11 जुलाई को जारी किया जाएगा। फिल्म के आधिकारिक ट्रेलर में दूसरे गाने ‘झुमका’ की एक झलक भी दिखाई गई है। मूवी में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे सितारे लीड रोल में हैं। मूवी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button