Entertainment

Rarkpk:’मां के लिए इनरवियर खरीदना कोई शर्म की बात नहीं…’ लॉन्जरी शॉपिंग को लेकर करण जौहर ने कही यह बात – Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Karan Johar Said Bra Shopping For His Mother Is Never A Taboo Topic


करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इन दिनों सिनेमाघरों में ठीक प्रदर्शन कर रही है। बीते हफ्ते रिलीज हुई इस फिल्म ने वीकएंड पर तो ठीक कमाई की है, लेकिन फिल्म अब अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। हालांकि इस फिल्म के लिए करण और शो के मेकर्स को खूब तारीफ मिली है। जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। अब हाल ही में करण जौहर ने मुंबई में इस फिल्म की सफलता के बारे में बात करने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें फिल्म के कलाकारों और निर्देशकों ने इसके बारे में विस्तार से बात की। 



इस दौरान करण जौहर ने कहा कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में तोता रॉय चौधरी का किरदार उनके लिए कितना पर्सनल था। करण ने कहा कि वह सीन जब रॉकी अपनी होने वाली सास के साथ लॉन्जरी की खरीदारी करने जाता है, जिसका किरदार चुन्नी गांगुली ने निभाया है। करण ने कहा कि वह भी एक निजी किरदार से प्रेरित है।

इसे भी पढ़ें- Joram: डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मनोज बाजपेयी की ‘जोरम’ का डंका, फिल्म की झोली में आए दो अवॉर्ड


इस बारे में करण जौहर आगे कहते हैं कि उन्होंने अपनी मां के लिए लॉन्जरी खरीदी और हालांकि यह उनके लिए असामान्य नहीं था, लेकिन जब उनके दोस्तों को इस बारे में पता चला तो वह हैरान रह गए। निर्देशक ने कहा कि ‘मेरा पालन-पोषण मेरी प्रोग्रेसिव मां ने किया था और कहा कि लॉन्जरी की खरीदारी करना कभी भी टैबू नहीं था। करण जौहर ने आगे कहा मेरे दोस्तों ने इस बारे में मुझसे कहा कि मैं यह काम अपनी किसी फीमेल फ्रेंड को क्यों नहीं दे देता हूं। तब मैंने कहा कि यह मेरी मां ने भी पूछा था, तो मैंने कहा कि मैं इस काम को किसी और को क्यों दूंगा।’


करण ने कहा कि उनकी मां अब 81 साल की हैं और जब उन्हें किसी चीज की जरूरत होती है और वह आसपास होते हैं, तो वह उनके लिए वह चीज खरीद लेते हैं। यह एक ब्रा भी हो सकती है और कोई अन्य वस्तु भी। इस फिल्म में वह सीन जब चुर्नी कहती है, सदियों से औरतें मर्दों के चड्डियां घिस रही हैं, और तुम एक ब्रा को नहीं छू सकते?’ करण ने कहा कि ‘मुझे फिल्म में वह सीन सबसे ज्यादा ऑर्गेनिक लगा, मैं यह भी जानता था कि लोग इसके बारे में क्या सोचेंगे और क्या महसूस करेंगे।’


लिंजरी की दुकान पर रणवीर और चुर्नी के इस सीन के बाद रॉकी को एहसास होता है कि उसे कपड़े के एक टुकड़े के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए जैसे कि वह जहरीला पदार्थ हो। वहीं फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी हैं। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button