आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में वह रणवीर सिंह के साथ रोमांस फरमाती नजर आने वाली हैं। वैसे तो इस बात को सभी जानते हैं कि आलिया भट्ट ने राहा के जन्म के चार महीने बाद तुम क्या मिले गाने की शूटिंग की थी। नई मां होने के बाद भी आलिया ने पतली शिफॉन की साड़ियां पहनकर कश्मीर की बर्फ से घिरी पहाड़ियों में गाने की शूटिंग की थी। हाल ही में वह अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए कोलकाता पहुंची थी। इस दौरान आलिया ने बताया कि कैसे रणवीर सिंह सहित पूरी टीम ने उनका खास ध्यान रखा।
बातचीत में आलिया ने स्वीकार किया कि बिना गर्म कपड़ों के गाने की शूटिंग करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन टीम ने हर वक्त उनका ध्यान रखने का प्रयास किया। आलिया ने बताया, ‘उन परिस्थितियों में मुझे शिफॉन साड़ी पहननी पड़ती थी, लेकिन बहुत से लोगों को यह एहसास नहीं है कि टीम सेट पर एक्टर्स का बहुत ख्याल रखती है। आप अपने आस-पास हीटर नहीं देख सकते थे, मैंने लेग वॉर्मर पहन रखे थे और कैसे रणवीर जो जैकेट पहने हुए थे वह कुछ राहत देने के लिए बीच-बीच में मुझपर डाल देते थे।
इसे भी पढ़ें- Indian Directors: इन भारतीय निर्देशकों ने बनाईं बेहतरीन विदेशी फिल्में, लिस्ट के नाम देखकर चौंक जाएंगे आप
आलिया ने कहा, ‘लेकिन मुझे थोड़ी अपनी भी तारीफ करनी चाहिए कि उस परिस्थिति में भी मैं एक सैनिक की तरह डटी रही। मैं लगातार चलती रही और मेरा ध्यान हर वक्त काम पर रहता है। शिफॉन साड़ी के ऊपर पफर जैकेट पहनने से ब्यूटी खत्म हो जाती, लेकिन मैं ऐसा करके खुश थी क्योंकि मुझे अपना सपना जीने का मौका मिला।’
बता दें कि ‘तुम क्या मिले’ गाने के रिलीज होने के बाद करण जौहर ने सार्वजनिक रूप से आलिया से कड़ी ठंड के मौसम में ऐसे शूट कराने के लिए माफी मांगी थी। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा, ‘अपनी परी के जन्म के बाद आलिया द्वारा किया गया यह पहला शूट है, और मैं उसे मनीष मल्होत्रा के शिफॉन में कैद करने के लिए माफी मांगता हूं…, मैं शूट के दौरान गंभीर रूप से बीमार पड़ गया था। रणवीर घबराए हुए थे, क्योंकि यह उनका पहला लिप-सिंक माउंटेन लव सॉन्ग था, लेकिन वह असली फौजी थे।’
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो यह फिल्म इसी हफ्ते 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी नजर आने वाले हैं।