Entertainment

Rarkpk:करण जौहर ने फिल्म में जान-बूझकर दिया जया बच्चन को गुस्सैल किरदार? खुद बताई वजह – Karan Johar Cast Jaya Bachchan In Such A Nasty Character In Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Due To This Reason

Karan Johar cast Jaya Bachchan in such a nasty character in Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani due to this reason

करण जौहर-जया बच्चन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में जया बच्चन विलेन के रोल में नजर आई हैं। फिल्म में उन्हें काफी गुस्सैल दिखाया गया है। धनलक्ष्मी रंधावा के रूप में जया ने ऐसा रोल अदा किया है, जो बेहद घमंडी है और उन्हें लगता है कि उनके बिना घर में कुछ नहीं हो सकता। दिलचस्प बात यह है कि करण ने जान-बूझकर एक्ट्रेस को यह रोल दिया। इसकी वजह हाल ही में उन्होंने बताई है।

बदलना चाहते थे किरदार

अपने किरदार के लिए जया बच्चन की खूब तारीफ हो रही है। अब करण जौहर ने इस रोल में उनकी कास्टिंग की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इरादतन ऐसा किया, क्योंकि वह उनके पिछले सभी पॉजिटिव किरदारों से कुछ अलग किरदार में उन्हें लाना चाहते थे। दरअसल, वह अभिनेत्री को खिलाफ रहने वाली दिखाना चाहते थे। इसलिए, जब जया के करण के मेरे दिमाग में किसी किरदार का ख्याल आया तो इसी तरह का ही किरदार दिखा, जिसमें वह अपने बाकी सभी रोल से बिल्कुल खिलाफ नजर आएं।

Amitabh Bachchan: जानें पोलियो कैम्पेन के लिए बिग बी को क्यों किया गया था हायर? एक्टर ने शो में किया खुलासा

बनी हैं सख्त मिजाज दादी

करण जौहर ने कहा कि कभी-कभी चीजों में बदलाव करना अच्छा होता है। बता दें कि फिल्म में जया बच्चन ने रणवीर सिंह की दादी का रोल अदा किया है, जो आलिया भट्ट के साथ उनके प्यार और शादी के खिलाफ रहती हैं। वह परंपरा और रीति-रिवाजों को लेकर बेहद सख्त हैं। आखिर में वह अपने परिवार से दूर हो जाती हैं और सिर्फ अकेली रह जाती हैं।

Hera Pheri 3: ‘कार्तिक अक्षय की भूमिका नहीं निभा रहे थे’, परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर किया बड़ा खुलासा

इतना हुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

28 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में टिकी है। दर्शकों से इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ने अब तक 145.85 करोड़ का कारोबार किया है। बता दें कि इस फिल्म के जरिए करण जौहर ने करीब सात साल बाद निर्देशन की कमान संभाली है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस फिल्म के रिलीज होने से पहले उन्हें पैनिक अटैक आ रहे थे। लेकिन, दर्शकों का प्यार देखकर अब वह बेहद खुश हैं।

Gadar 2 400 Cr: शाहरुख और प्रभास के बराबर पहुंचे सनी देओल, बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ के पूरे हुए 400 करोड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button