Entertainment

Rarkpk:करण जौहर की फिल्म का हिस्सा बनीं रानी मुखर्जी? फिल्ममेकर ने पोस्ट कर दिया बड़ा हिंट – Rani Mukerji Feature In Karan Johar Film Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Alia Ranveer Singh Are Also Part

Rani Mukerji feature in Karan Johar film Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Alia ranveer singh are also part

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

करण जौहर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के जरिए बतौर निर्देशक कमबैक कर रहे हैं। वहीं, इस मूवी से आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी दोबारा पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है। इसी कड़ी में फिल्म निर्माता ने रानी मुखर्जी के साथ एक खास तस्वीर साझा की है। पोस्ट का कैप्शन जबर्दस्त सुर्खियां बटोर रहा है, क्योंकि फैंस इसे अपकमिंग फिल्म से जोड़ कर देख रहे हैं। 

रानी मुखर्जी संग चिल करते नजर आए करण जौहर 

करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है। इस फोटो में करण और रानी मुखर्जी पार्क में बैठे नजर आ रहे हैं। रानी ब्लू डेनिम आउटफिट में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, करण जौहर ऑल ब्लैक अटायर में काफी कूल नजर आ रहे हैं। फोटो को साझा करते हुए फिल्ममेकर ने कैप्शन में लिखा है, ‘रानी मुखर्जी क्या आप रानी चटर्जी के लिए तैयार हैं?’ इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का भी इस्तेमाल किया है। 

Adipurush: कम नहीं हो रहीं ‘आदिपुरुष’ की मुसीबत, अब फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से जुड़ीं रानी?

फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट के किरदार का नाम रानी चटर्जी है। वहीं, करण के इस पोस्ट को देखकर फैंस कयास लगाने लगे हैं कि शायद रानी मुखर्जी भी इस मूवी का हिस्सा बनने जा रही हैं। करण का पोस्ट ट्विटर पर भी छाया हुआ है, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है, ‘फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ करण जौहर फैंस को सरप्राइज देंगे?’ दूसरे ने लिखा, ‘करण की नई फिल्म में रानी मुखर्जी?’

SRK: शाहरुख ने फादर्स डे पर लुटाया बेटी सुहाना खान पर प्यार, ‘द आर्चीज’ का टीजर साझा कर लिख दी यह बात

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज डेट 

फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ करण जौहर सात वर्ष बाद डायरेक्शन में कमबैक कर रहे हैं। मूवी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button