Rapper Shubh:कॉन्सर्ट रद्द होने पर कनाडाई रैपर शुभनीत सिंह के बदले सुर, बोले- भारत मेरा भी देश है – Canada Based Singer Shubh Breaks His Silence Over Concert Cancellation Says India Is My Country
भारत और कनाडा के बीच तनाव बेहद चरम पर है। इस बीच कनाडाई मूल के पंजाबी गायक को भारत का अपमान करना बहुत भारी पड़ गया है। देशभर में इस कनाडाई गायक का विरोध हो रहा है। पंजाबी सिंगर शुभ (शुभनीत सिंह) के पोस्ट ने इतना हंगामा कर दिया है कि अब उनका आने वाला भारत दौरा रद्द कर दिया गया है। भारत के नक्शे से पंजाब और जम्मू-कश्मीर को हटाने की पोस्ट के बाद विवादों में आए कैनेडियन सिंगर शुभनीत सिंह उर्फ शुभ ने पूरे घटनाक्रम के बाद अपना पहला बयान जारी किया है।
शुभनीत उर्फ शुभ की यह प्रतिक्रिया, बोट-स्पीकर कंपनी मुंबई द्वारा स्पॉन्सरशिप वापस लेने और 23 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक शो के रद्द होने के बाद आई है। पंजाबी-कनाडाई रैपर शुभ ने कहा कि वह अपना भारत दौरा रद्द होने से बहुत निराश हैं। इंटरनेट मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर साझा किए गए एक बयान में, शुभनीत सिंह ने कहा कि वह पिछले दो महीनों से अपने भारत दौरे के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे और देश में अपने प्रोग्राम को लेकर बहुत उत्साहित थे।
‘भारत दौरा रद्द होने से बेहद निराश हूं…’
शुभ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘पंजाब, भारत से आने वाले एक युवा रैपर-गायक के रूप में, अपने संगीत को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर रखना मेरे जीवन का सपना था। लेकिन हाल की घटनाओं ने मेरी कड़ी मेहनत और प्रगति को प्रभावित किया है। इसलिए मैं अपनी निराशा और दुख को व्यक्त करने के लिए कुछ शब्द कहना चाहता था। मैं भारत में अपना दौरा रद्द होने से बेहद निराश हूं। मैं अपने देश में, अपने लोगों के सामने प्रदर्शन करने के लिए बहुत उत्साहित था। तैयारियां जोरों पर थीं और मैं पिछले दो महीनों से पूरे दिल और आत्मा से इसके लिए प्रैक्टिस कर रहा था। और मैं बहुत उत्साहित, खुश और प्रदर्शन के लिए तैयार था। लेकिन मुझे लगता है कि नियति की कुछ और ही मंजूर था’।
पंजाब मेरी आत्मा, पंजाब मेरे खून में है
सिंगर ने भारत को अपना देश बताते हुए पोस्ट में लिखा कि जब देश की आजादी के लिए बलिदान देने की बात आई तो उनके ‘पूर्वजों और गुरुओं ने पलक नहीं झपकाई’। भारत मेरा भी देश है। मैं यहीं पैदा हुआ हूं। यह मेरे गुरुओं और मेरे पूर्वजों की भूमि है, जिन्होंने इस भूमि की आजादी, इसकी महिमा और परिवार के लिए बलिदान देने के लिए पलक भी नहीं झपकाई।” और पंजाब मेरी आत्मा है, पंजाब मेरे खून में है। मैं आज जो कुछ भी हूं, पंजाबी होने के कारण हूं।’
क्यों किया था वो पोस्ट…?
रैपर शुभ ने आखिरी में कहा, ”उस पोस्ट को अपनी स्टोरी पर फिर से साझा करने का मेरा इरादा केवल पंजाब के लिए प्रार्थना करना था क्योंकि पूरे राज्य में बिजली और इंटरनेट बंद होने की खबरें थीं. इसके पीछे कोई अन्य विचार नहीं था और निश्चित रूप से मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. मेरे ऊपर लगे आरोपों ने मुझ पर गहरा असर डाला है, लेकिन जैसा कि मेरे गुरु ने मुझे सिखाया है ‘मानस की जात सबैएकै पहिचानबो’ (सभी मनुष्य एक ही हैं) और मुझे सिखाया कि डरो मत,…इसलिए मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा. मैं और मेरी टीम जल्द ही वापस आएंगे और मजबूत होकर। वाहेगुरु सबपर मेहर करे.’