Ranveer Singh:रणवीर सिंह ने सनी देओल को ‘गदर 2’ की रिलीज के लिए दीं शुभकामनाएं, बोले- ब्लॉकबस्टर होगी फिल्म – Ranveer Singh Says Gadar 2 Will Be Blockbuster To Sunny Deol In Karan Deol Drisha Acharya Sangeet Ceremony
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ देओल परिवार में करण देओल और द्रिशा आचार्य के शादी के फंक्शन धूमधाम से किए जा रहे हैं। इस बीच हाल ही में करण और द्रिशा के संगीत समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की। रणवीर सिंह भी इस पार्टी में शामिल हुए।
रणवीर ने संगीत समारोह में सनी से कहा, “गदर 2 ब्लॉकबस्टर होगी, आप सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दोगे।” दिलचस्प बात यह है कि सनी समारोह में अपने किरदार तारा सिंह के लुक में पहुंचे। उन्होंने ग्रे कुर्ता, पटियाला सलवार, ब्राउन ब्लेजर और ब्लैक शूज पहने हुए थे। उन्होंने हल्के भूरे रंग की पगड़ी भी पहन रखी थी। साथ ही उन्होंने संगीत में अपने गाने ‘मैं निकला गड्डी लेके’ पर स्पेशल परफॉर्मेंस भी दी।