Entertainment
Ram Charan-upasana:राम चरण-उपासना ने बच्चे के स्वागत में की तैयारियां शुरू, जन्म से पहले दिखाया यह खास तोहफा – Ram Charan And Upasana Begin Preparations To Welcome New Born Baby Share Glimpse Of Handcraft Cradle
राम चरण और उपासना
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
साउथ सुपरस्टार राम चरण की प्रसिद्धि में एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ की सफलता के बाद ग्लोबल इजाफा हुआ है। अभिनेता की फैन फॉलोइंग में न केवल भारत में बल्कि विदेश में भी जमकर बढ़ोतरी हुई है। अभिनेता के फैंस उनकी हर बात से प्रभावित होते हैं, जो उन्हें चर्चा में ले आता है। अब अभिनेता और उनकी पत्नी उपासना अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं, जिसे लेकर उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी है।