Ram Charan-upasana:डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुईं उपासना, राम चरण के साथ की गईं स्पॉट – Rrr Actor Ram Charan And Wife Upasana Arrive At Hospital As They Are All Set To Become Parents Tomorrow
उपासना, राम चरण
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘आरआरआर’ फेम साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 जून को उपासना अपने पहले बच्चो को जन्म देंगी। इंतजार की घड़ियां बस खत्म होने वाली हैं और जल्द ही फैंस को खुशखबरी मिल सकती है। बता दें कि डिलीवरी के लिए उपासना अस्पताल पहुंच चुकी हैं।
कल होगी उपासना की डिलीवरी?
उपासना अपने पति और एक्टर राम चरण के साथ अस्पताल पहुंच गई हैं। हाल ही में दोनों को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में जाते हुए स्पॉट किया गया है। उपासना प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हो गई हैं और कल अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। इस खबर को सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं।
Cezanne Khan: मुश्किलों में घिरे ‘कसौटी जिंदगी की’ फेम शीजान खान, घरेलू हिंसा के आरोप में FIR दर्ज
फैंस दे रहे शुभकामनाएं
वीडियो में देखा जा सकता है कि उपासना पिंक टीशर्ट और ब्लैक ट्राउजर में नजर आ रही हैं। वहीं, राम चरण कैजुअल लुक में हैं। दोनों के साथ परिवार के अन्य सदस्यों को भी अस्पताल में आते देखा जा सकता है। यह वीडियो विरल भियानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है। इस पर फैंस कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ऑल द बेस्ट।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘कपल की प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए।’
शादी को हुए 11 साल
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही राम चरण और उपासना ने अपनी 11 वीं शादी की सालगिरह मनाई थी । दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उपासना ने हाल ही में डिलीवरी की तारीख नजदीक आने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा था, ‘हम सभी बहुत उत्साहित, घबराए हुए और थोड़े चिंतित भी हैं। राम मुझे हिम्मत देते हैं, जब भी मैं चिंता करती हूं। वह शांति से मुझे नीचे बिठाते हैं और कहते हैं, ‘ठीक है, इसका पता लगाते हैं’।